काशीपुर: नगर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का भी खौफ नहीं है. इसके नतीजन कटोराताल पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक एटीएम में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. हालांकि चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. जबकि, इस एटीएम का सीसीटीवी कैमरा बीते लंबे समय से खराब है.
बता दें कि एटीएम में सिक्योरिटी का जिम्मा रक्षक सिक्योरिटी कंपनी के हवाले है. वहीं, रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे, सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक और दोपहर को 2:00 बजे से रात 10:00 बजे गार्ड तीन शिफ्ट में ड्यूटी देते हैं. इस दौरान गार्ड सुखलाल सुबह जब ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने देखा कि एटीएम के नीचे की ओर प्लेट खुली हुई है और तार कटे हैं. उसने तत्काल सुपरवाइजर अरविंद कुमार सिंह को सूचना दी.
बताया जा रहा है कि रात की ड्यूटी वाला गार्ड अपनी मां की तबीयत खराब होने की वजह से गया था. आपको बताते चलें कि पिछले काफी समय से इस एटीएम का सीसीटीवी खराब है, जिसके खराब होने की जानकारी अधिकारियों को बहुत पहले से दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: हवा में फैल रहा 'जहर', प्रदूषण स्तर की रिपोर्ट चौंकाने वाली
वहीं, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया गया है. और एटीएम का गार्ड भी बिना एटीएम का शटर लगाए घर चला गया था. वहीं, एटीएम के बाहर का सीसीटीवी कैमरा खराब है, पर उसका इनबिल्ट कैमरा सही है. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि एटीएम की सुरक्षा के संबंध में बैंकों के अधिकारियों की बैठक भी की जाएगी.