काशीपुर: नगर निगम काशीपुर के सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने गुरुवार को मोहल्ला अल्ली खां में बने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सहायक नगर आयुक्त उनियाल ने कंटेनमेंट जोन में तैनात एसपीओ और नगर निगम के कर्मचारियों से भी वार्ता की.
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए काशीपुर में गुलड़िया और गढ़वाल सभा जसपुर खुर्द के बाद बीती 27 जून से 11 जुलाई तक अल्ली खां मोहल्ले को भी स्थानीय प्रशासन में एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. ऐसे में सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल कंटेनमेंट जोन में लोगों की परेशानियों को सुनने पहुंचे थे.
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त ने कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के साथ वहां रहने वाले लोगों से चर्चा की. साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा कि उन्हें कंटेनमेंट जोन किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं हो रही हैं. उनियाल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में कैश की किल्लत न हो इसके लिए बैंक से बात कर ली गई है. जल्द ही बैंक एटीएम में कैश उपलब्ध करवा दिया जाएगा.