काशीपुर/गदरपुर: आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं.
दरअसल, आशा कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन कर रही हैं. इसी कड़ी में गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका ये धरना-प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: मिशन 2022: ऋषिकेश में कांग्रेस प्रदेश कोर कमेटी का तीन दिवसीय मंथन शिविर शुरू
वहीं, आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सबसे ज्यादा कार्य आशा कार्यकर्ताओं लिया जा रहा है, लेकिन उसके बदले में आशाओं को उचित मेहनताना नहीं दिया जाता है. आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में जब सभी घर पर थे, तब आशा कार्यकर्ताओं ने 24 घंटों में से 12 घंटे तक ड्यूटी की. इसके बदले आशा कार्यकर्ताओं को उचित वेतन नहीं मिला है. प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि कोरोना काल का 10 हजार रुपया भत्ता दिया जाए. साथ ही उनका वेतन 21 हजार रुपए महीने किया जाए.
उधर, काशीपुर में भी आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. आशा वर्कर्स ने सरकार द्वारा उनको सरकारी कर्मचारी का दर्जा और न्यूनतम 21 हजार रुपये वेतन लागू करने, सेवानिवृत्त होने पर पेंशन, कोरोना संक्रमण के दौर में कार्य करने वाली समस्त आशाओं को 10 हजार रुपये कोरोना भत्ता भुगतान दिए जाने, कोरोना काल में कार्य करने वाली आशा वर्कर्स को 50 लाख का बीमा और 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा लागू करने की मांग की है.