काशीपुरः उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे काशीपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में काशीपुर सीट से उनके चुनाव लड़ने की अटकलों पर जबाव दिया. उन्होंने कहा कि वे संघ से जुड़े कार्यकर्ता हैं. संगठन के आदेश के बिना उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कभी सीट को नहीं चुना है. संगठन के आदेश को ही सर्वोपरि मानकर चुनाव लड़ा जाएगा.
पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि हरिद्वार को छोड़कर राज्य के बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण और पंचायत की पहली बैठक की तिथियां घोषित कर दी गई हैं. ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि 27 और 28 नवंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ उपचुनाव और रुड़की निकाय चुनाव के चलते शपथ ग्रहण की तिथियों में देरी हुई है.
ये भी पढ़ेंः मिसालः एक ऐसी शादी जिसमें शराब नहीं नौ कुंडीय हवन यज्ञ और विधि विधान से हुईं रस्में
वहीं, शिक्षा विभाग में शत-प्रतिशत एनसीईआरटी लागू कराए जाने के सवाल पर जबाव देते हुए अरविंद पांडे ने कहा कि इस मामले पर सरकार कटिबद्ध है. निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर भी शिक्षा विभाग की ओर से जल्द कार्रवाई की जाएगी.