काशीपुर: सड़क पर चल रही डग्गामार वाहन न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि इनके कारण परिवहन विभाग को भी लाखों के राजस्व चूना लगाया रहा है. ताजा मामला काशीपुर का है, जहां आरटीओ विभाग ने चेकिंग के दौरान दो फर्जी रोडवेज की दो बसों को पकड़ा है. इन दोनों डग्गामार वाहनों पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों की पेंट भी हुआ है.
पढ़ें- एनएच-74 घोटाले में फंसे IAS पंकज कुमार पांडे को मिली नई जिम्मेदारी
बता दें की डग्गामार बस मालिक मोटे मुनाफे के लालच में यात्रियों को धोखा दे रहे हैं और अपनी बसों को रोडवेज के रंग में रंगकर सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ा रहे हैं. ताजा मामला गुरुवार का है. जब एआरटीओ काशीपुर अनिता चंद अपनी टीम के साथ काशीपुर में वाहनों की चेकिंग कर थी. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो बसों को चेकिंग करने को रोका और परमिट से संबंधित जरूरी दस्तावेज मांगे तो चालक और परिचालक के पास बस से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे. दोनों बसें उत्तर प्रदेश रोडवेज का रंग रोगन करके फर्जी तरीके से चल रही थी.
पढ़ें- मामूली कहासुनी में दोस्त ने दोस्त पर झोंका फायर, हालत गंभीर
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एआरटीओ काशीपुर अनित चंद ने बताया कि इनमें से एक बस पर वैशाली मेट्रो, कौशांबी दिल्ली, आनंद विहार और मोहन नगर लिखा हुआ था. जिसका नंबर UP16AT4424 अंकित था. वहीं, दूसरी बस संख्या GZ5Z1613 पर दिल्ली-आनंद विहार उत्तर प्रदेश परिवहन लिखा हुआ था. दोनों बसों के चालकों से संबंधित दस्तावेज मांगे गए थे. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं दिखाया. जिसके बाद दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया. दोनों बसें उत्तराखंड और यूपी परिवहन विभाग को लाखों के राजस्व का चूना लगा रही थी.