ETV Bharat / state

फलों की दुकानों की आड़ अवैध नशे का धंधा, पुलिस ने 2 लाख के नशीले कैप्सूल पकड़े

police exposed illegal drug smuggling in Rudrapur एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और पंतनगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नशा तस्करी के बड़े खेल का भंडाफोड़ किया है. पंतनगर थाना क्षेत्र में फल और सब्जी की दुकान की आड़ में नशे के प्रतिबंधित कैप्सूल बेचे जा रहे थे, जिसका पुलिस ने खुलासा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 21, 2023, 9:09 PM IST

रुद्रपुर: एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और थाना पुलिस ने उधमसिंह नहर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में नशे के कैप्सूल के साथ एक किशोर को हिरासत में लिया है. किशोर फल और सब्जी की दुकान की आड़ में अवैध नशे की धंधा कर रहा था. वहीं किशोर के पिता और ताऊ फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

एसपी सीटी मनोज कत्याल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को सूचना मिली थी कि फल-सब्जी की दुकान की आड़ में अवैध नशे का धंधा किया जा रहा है. सूचना पर आधार पर एएनटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ दुकान में छापा मारा तो वहां से नशे के कैप्सूल बरामद हुए.
पढ़ें- इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने आरोपी को पंजाब से किया अरेस्ट

एसपी सीटी मनोज कत्याल के मुताबिक मौके से करीब 24 डिब्बे बरामद किए है, जिसमें करीब 5760 ट्रेमेडाल कैप्सूल थे, जिनकी कीतम करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से किशोर को हिरासत में लिया है. वहीं किशोर के ताऊ और पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: पुलिस पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसका ताऊ पहाड़गंज रुद्रपुर के एक मेडिकल स्टोर पर नशीले कैप्सूल महंगे दामों पर बेचता था. पुलिस अभी दोनों आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही पता लगाने में जुटी हुई है कि दोनों आरोपी नशे के प्रतिबंधित कैप्सूल कहा से लाते थे, ताकी इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.

रुद्रपुर: एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और थाना पुलिस ने उधमसिंह नहर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में नशे के कैप्सूल के साथ एक किशोर को हिरासत में लिया है. किशोर फल और सब्जी की दुकान की आड़ में अवैध नशे की धंधा कर रहा था. वहीं किशोर के पिता और ताऊ फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

एसपी सीटी मनोज कत्याल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को सूचना मिली थी कि फल-सब्जी की दुकान की आड़ में अवैध नशे का धंधा किया जा रहा है. सूचना पर आधार पर एएनटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ दुकान में छापा मारा तो वहां से नशे के कैप्सूल बरामद हुए.
पढ़ें- इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने आरोपी को पंजाब से किया अरेस्ट

एसपी सीटी मनोज कत्याल के मुताबिक मौके से करीब 24 डिब्बे बरामद किए है, जिसमें करीब 5760 ट्रेमेडाल कैप्सूल थे, जिनकी कीतम करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से किशोर को हिरासत में लिया है. वहीं किशोर के ताऊ और पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: पुलिस पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसका ताऊ पहाड़गंज रुद्रपुर के एक मेडिकल स्टोर पर नशीले कैप्सूल महंगे दामों पर बेचता था. पुलिस अभी दोनों आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही पता लगाने में जुटी हुई है कि दोनों आरोपी नशे के प्रतिबंधित कैप्सूल कहा से लाते थे, ताकी इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.