रुद्रपुर: चमकी बुखार के प्रकोप ने बिहार में कहर बरपा रखा है, जिसके चलते पूरे देश में हंड़कंप मचा हुआ है. चमकी बुखार के कहर से अब तक बिहार में 173 बच्चों की मौत हो चुकी है. जिसके चलते उधम सिंह नगर में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही आशा वर्कर डोर-टू-डोर जाकर जनता को जागरूक करने का काम कर रही हैं.
बिहार में चमकी बुखार का आतंक बरकरार है. अब तक कई मासूम इस बुखार की भेंट चढ़ चुके हैं. चमकी के आतंक के बाद उधम सिंह नगर में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों को इस बुखार के बारे में विभाग द्वारा जानकारियां और सावधानियां बरतने के सुझाव दिए जा रहे हैं. जिले के सभी अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है. वहीं, आशा वर्करों के साथ मिल कर विभाग लोगों को डोर-टू-डोर बुखार के बारे में जानकारी दे रहा है.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रियों में भी योग दिवस को लेकर क्रेज, गंगोत्री और केदरानाथ में श्रद्धालुओं ने किए आसन
बता दें कि सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते यहां कई प्रदेशों के लोग रहते हैं, जिस कारण उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ से लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसी वजह से जिले ने अलर्ट जारी किया है.
सीएमओ शैलजा भट्ट ने बताया कि बिहार में चल रहे चमकी बुखार के प्रकोप को देखते हुए जिले में अलर्ट किया है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को 9 माह और 15 माह में टीका अवश्य लगवाएं. साथ ही बच्चों को पूरे कपड़े पहनाएं. जिससे मच्छरों से बचाव हो सके. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले की सभी आशा वर्कर घरों में जाकर चमकी बुखार के प्रति अभिभावकों को जागरूक कर रही हैं.