रुद्रपुर: एयर फोर्स जवान पंकज मेहता फिट इंडिया, हिट इंडिया और हिटो पहाड़ के संदेश को लेकर असम से साइकिल पर सवार होकर रुद्रपुर पहुंचा. पंकज ने 12 दिनों में 1,905 किलोमीटर की यात्रा पूरी की है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने बताया कि वह लोगों को पहाड़ से पलायन न करने और पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर यह यात्रा कर रहे हैं.
मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले पंकज मेहता एयरफोर्स में असम के तेजपुर में तैनात हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए, उन्होंने सोचा कि वह लोगों को साइकिलिंग के माध्यम से फिट रहने के लिए जागरूक करेंगे. यही नहीं, साइकिलिंग के माध्यम से लोगों को पहाड़ो की ओर आकर्षित करने और पहाड़ों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेंगे.
पंकज 12 सितंबर को असम से निकले थे. कई राज्यों की सरहदों को पार करते हुए 12 दिनों के सफर में 1,905 किलोमीटर साइकिलिंग कर वह रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने सफर की यादें साझा की.
ये भी पढ़ें: मेहलचौरी के दर्शन बिष्ट IPL से हुए धनवान, जीता 1 करोड़ का इनाम
पंकज मेहता ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए फिट रहना बहुत जरूरी है. साइकिलिंग ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे वह अपने आप को स्वास्थ्य रख सकते हैं. आज बड़े-बड़े लोग माउंट साइकिलिंग कर अपने अपने क्षेत्रों को पर्यटन और रोजगार से जोड़ रहे हैं. उत्तराखंड में भी यह संभावनाएं हैं. साइकिलिंग के माध्यम से यहां के लोग टूरिज्म को बढ़ावा ओर पलायन को रोक सकते हैं. उन्होंने बताया कि वह इस यात्रा को अल्मोड़ा अपने गांव मेहत पहुंचकर समापन करेंगे.