रुद्रपुर: सूबे की खस्ता हाल सड़कों को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी नैया पार लगाने में जुटी हुई है. रविवार को पूर्व सीएम हरीश रावत के बाद अब पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने बदहाल सड़कों को सुधारने की मांग की है.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला बंद कर कर्मचारियों को दफ्तर में ही कैद कर दिया. पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि सरकार जनता से खोखले वादे कर रही है. प्रदेश की सड़कों के साथ-साथ जिले की तमाम सड़कें बदहाल हो चुकी हैं. अधिकारी और मंत्री दफ्तरों में बैठे हुए हैं. आलम ये है कि बीजेपी सरकार के वादे के मुताबिक सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए थीं, लेकिन गड्ढा युक्त हो गई हैं.
यह भी पढ़े-मुस्लिम दोस्तों के साथ कांवड़ लेने बाइक से निकला था युवक, हादसे में हुई मौत
पूर्व मंत्री ने सांसद अजय भट्ट पर हमला बोलते हुए कहा कि क्षेत्र के सांसद लोकसभा में एनएच विभाग से पैसा मांग रहे हैं. नगर निगम को इन क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कराना चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और वो खुद प्रदेश अध्यक्ष हैं उन्हें यह बात संसद में उठानी पड़ रही है. इस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की सरकार किस तरह से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सड़कों की मरम्मत नहीं की जाती तो आगे आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा.