ETV Bharat / state

रुद्रपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, कई दुकानों को किया ध्वस्त - Rudrapur Police-Administration Action

रुद्रपुर में सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वालों पर पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की. प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक दुकानों को ध्वस्त किया. प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई.

Rudrapur
अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पीला पंजा
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 1:34 PM IST

रुद्रपुर: शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वालों पर जिला प्रशासन का डंडा चला है. प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक दुकानों को ध्वस्त किया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस लाइन और आरटीओ रोड में अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की. नगर निगम, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक दुकानों को ध्वस्त कर सामान जब्त कर लिया. प्रशासन ने लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की चेतावनी दी. अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-हीरा नगर पुलिस चौकी इंचार्ज ललित पांडे लाइन हाजिर, नशे में साथी सिपाहियों से की थी बदतमीजी

इस दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सीओ अभय सिंह सहित नगर निगम की टीम और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. वहीं नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है.

रुद्रपुर: शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वालों पर जिला प्रशासन का डंडा चला है. प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक दुकानों को ध्वस्त किया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस लाइन और आरटीओ रोड में अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की. नगर निगम, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक दुकानों को ध्वस्त कर सामान जब्त कर लिया. प्रशासन ने लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की चेतावनी दी. अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-हीरा नगर पुलिस चौकी इंचार्ज ललित पांडे लाइन हाजिर, नशे में साथी सिपाहियों से की थी बदतमीजी

इस दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सीओ अभय सिंह सहित नगर निगम की टीम और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. वहीं नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.