ETV Bharat / state

काशीपुर और हल्द्वानी में अतिक्रमण पर एक्शन में प्रशासन, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर - kashipur latest news

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. काशीपुर, हल्द्वानी में आज अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान प्रशासन की टीम को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा.

Administration took action against encroachment in Kashipur Haldwani
काशीपुर, हल्द्वानी में अतिक्रमण पर एक्शन मेंं प्रशासन
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 8:55 PM IST

काशीपुर/ हल्द्वानी: कुमाऊं में लगातार सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने का काम जोरों पर हैं. काशीपुर में तालाब और चकबंदी सड़कों से अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान में अब तक जिला प्रशासन ने 490 तालाब और 558 चकबंदी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवा लिया है. इस दौरान टीम ने 100 से अधिक पक्के भवनों को ध्वस्त भी किया है. वहीं, हल्द्वानी में सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. जिला प्रशासन शहर के सिंधी चौराहे पर सिंचाई विभाग के जमीन पर कब्जा कर बैठे अतिक्रमणकारियों के पक्के और कच्चे मकानों पर अतिक्रमण चलाते हुए आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण को तोड़ने का काम किया.

एक्शन में काशीपुर प्रशासन: लंबे समय से तालाब और चकबंदी रोड पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे ऐसे स्थानों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. प्रशासन की टीम ने अभियान के दौरान 490 तालाब और 558 चकबंदी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. इस दौरान टीम ने 100 से अधिक पक्के भवनों को ध्वस्त भी किया है. जनपद में अतिक्रमण हटाओ अभियान 30 जून तक जारी रहेगा. एडीएम ललित नारायण मिश्रा ने बताया जनपद में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- Protest Against Agnipath: देहरादून में BJP के पोस्टर फाड़े, कुमाऊं में जबरदस्त प्रदर्शन

हल्द्वानी में भी चला बुलडोजर: हल्द्वानी में भी सिंधी चौराहे पर सिंचाई विभाग के जमीन पर कब्जा कर बैठे अतिक्रमणकारियों के पक्के और कच्चे मकानों पर अतिक्रमण चलाते हुए आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण को तोड़ने का काम किया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पुलिस प्रशसान को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया सिंचाई विभाग के जमीन पर कुछ लोगों अवैध रूप से सालों से कब्जा किया हुआ था. जिला विकास प्राधिकरण उक्त भूमि पर मल्टीप्लेक्स पार्किंग बनाने जा रही है. जिसके लिए कब्जा हटाया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया शहर में जहां कही भी सरकारी जमीनों पर कब्जा है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है.

काशीपुर/ हल्द्वानी: कुमाऊं में लगातार सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने का काम जोरों पर हैं. काशीपुर में तालाब और चकबंदी सड़कों से अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान में अब तक जिला प्रशासन ने 490 तालाब और 558 चकबंदी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवा लिया है. इस दौरान टीम ने 100 से अधिक पक्के भवनों को ध्वस्त भी किया है. वहीं, हल्द्वानी में सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. जिला प्रशासन शहर के सिंधी चौराहे पर सिंचाई विभाग के जमीन पर कब्जा कर बैठे अतिक्रमणकारियों के पक्के और कच्चे मकानों पर अतिक्रमण चलाते हुए आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण को तोड़ने का काम किया.

एक्शन में काशीपुर प्रशासन: लंबे समय से तालाब और चकबंदी रोड पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे ऐसे स्थानों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. प्रशासन की टीम ने अभियान के दौरान 490 तालाब और 558 चकबंदी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. इस दौरान टीम ने 100 से अधिक पक्के भवनों को ध्वस्त भी किया है. जनपद में अतिक्रमण हटाओ अभियान 30 जून तक जारी रहेगा. एडीएम ललित नारायण मिश्रा ने बताया जनपद में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- Protest Against Agnipath: देहरादून में BJP के पोस्टर फाड़े, कुमाऊं में जबरदस्त प्रदर्शन

हल्द्वानी में भी चला बुलडोजर: हल्द्वानी में भी सिंधी चौराहे पर सिंचाई विभाग के जमीन पर कब्जा कर बैठे अतिक्रमणकारियों के पक्के और कच्चे मकानों पर अतिक्रमण चलाते हुए आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण को तोड़ने का काम किया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पुलिस प्रशसान को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया सिंचाई विभाग के जमीन पर कुछ लोगों अवैध रूप से सालों से कब्जा किया हुआ था. जिला विकास प्राधिकरण उक्त भूमि पर मल्टीप्लेक्स पार्किंग बनाने जा रही है. जिसके लिए कब्जा हटाया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया शहर में जहां कही भी सरकारी जमीनों पर कब्जा है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.