खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. अवैध खननकारी रात के अंधेरे में नदियों में जमकर अवैध खनन कर चांदी काट रहे हैं. साधुनगर में अवैध खनन की सूचना पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने राजस्व कर्मियों के साथ छापेमारी कर तीन डंपर उपखनिज को सीज किया.
सितारगंज के सिडकुल से लगे साधूनगर क्षेत्र में बहने वाली कैलाश नदी खननकारी रात के अंधेरे में जमकर अवैध खनन कर जगह-जगह आरबीएम के ढेर लगा देते हैं. बाद में आरबीएम का सौदा कर मौका लगते ही उसे उठाकर गंतव्य तक पहुंचाते हैं. अवैध खननकर्ताओं में पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं दिखाई दे रहा है.
पढ़ें-पेड़ से लटका मिला नेपाली युवक का शव, आत्महत्या की आशंका
अवैध खनन की सूचना पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने साधूनगर में राजस्व कर्मियों के साथ छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान उन्हें आरबीएम का ढेर लगा पाया. हालांकि, मौके पर खननकर्ता नहीं मिले. ऐसे में तहसीलदार ने अवैध आरबीएम को वाहनों में लदवाकर मंडी समिति परिसर में रखवाकर सीज कर दिया है.