काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में प्रशासन की ने नगर निगम को कूड़ा निस्तारण के लिए कॉम्पेक्टर मशीन मशीन उपलब्ध कराया है. इस मशीन को नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में लगाई जाएगी. मशीन से प्लास्टिक कूड़े का निस्तारण किया जाएगा. वहीं निगम की ओर से बताया जा रहा है कि प्लास्टिक कचरे का बॉक्स बना कर उसे रिसाइकलिंग करने के लिए बेच दिया जाएगा.
काशीपुर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं. इसी के तहत प्रशासन ने नगर निगम को 5 लाख 25 हजार रुपए की कीमत की इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पेक्टर मशीन उपलब्ध कराया है. ये मशीन नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: प्रीतम सिंह ने बीजेपी नेताओं को दी खुली बहस की चुनौती, कहा- क्या जवाब देने सक्षम हैं?
नगर आयुक्त ने कहा कि शहरभर के ट्रंचिंग ग्राउंड से प्लास्टिक का कूड़ा एकत्र कर इस कॉम्पेक्टर मशीन से उसका प्लास्टिक का बॉक्स बनाया जाएगा. जिसे बाद में रिसाइकिल करने के लिए बेच दिया जाएगा, जिससे ट्रंचिंग ग्राउंड के प्लास्टिक के कचरे का आसानी से निस्तारण हो सकेगा.