खटीमा: हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने अतिक्रमण की जद में आ रहे धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई तेज कर दी है. बता दें कि हाई कोर्ट द्वारा 23 मार्च तक सरकारी भूमियों पर अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाने का अल्टीमेटम दिया है.
कई धार्मिक स्थलों को लोग प्रशासन के आदेश पर स्वयं हटा रहे हैं, कई स्थानों पर प्रशासन जेसीबी के माध्यम से स्वयं कार्रवाई कर रहा है. एसडीएम निर्मला बिष्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों पर दो साल पहले खटीमा क्षेत्र के मुख्य सड़क, पार्क व सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया गया था. कई धार्मिक संरचाएं हटाई भी गई थी.
यह भी पढ़ें-होली आते ही बाजारों में बिकने लगा 'मीठा जहर', नैनीताल में 12 सैंपल फेल
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल इसे हटाया जाए, कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि उन लोगों द्वारा मौके पर जाकर संसाधन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. स्टाफ भी उनका पूरा सहयोग दे रहा है.