ETV Bharat / state

पुलिस की शह पर हो रहा था अवैध खनन, चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, तीन सिपाही लाइन हाजिर - khicha

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मामले की अवैध खनन में पुलिस की संलिप्ता के मामले में चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा तीन सिपाही हरेंद्र मेहता, दिनेश पपोला ओर देवेंद्र कन्याल को लाइन हाजिर किया गया है.

मीटिंग करते एसएसपी.
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 11:37 PM IST

उधम सिंह नगर: किच्छा के कलकत्ता क्षेत्र भगवानपुर में अवैध खनन को लेकर हुई कार्रवाई के बाद चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाहियों पर गाज गिरी है. कलकत्ता चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण को सस्पेंड करने के साथ ही तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है. कलकत्ता चौकी का इंचार्ज अब कृष्ण कुमार को बनाया गया है.

action against police for being involved in illegal mining
एसएसपी का आदेश.

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मामले की अवैध खनन में पुलिस की संलिप्ता के मामले में चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा तीन सिपाही हरेंद्र मेहता, दिनेश पपोला ओर देवेंद्र कन्याल को लाइन हाजिर किया गया है. उन्होंने बताया कि सस्पेंड सिपाही की जगह पुलिस लाइन से सिपाही हरीश जोशी, रणजीत लाल, प्रदीप कुमार को कलकत्ता चौकी में तैनात किया गया है जबकि चौकी की कमान थाना खटीमा के एसआई कृष्ण कुमार को सौंपी गयी है.

action against police for being involved in illegal mining
प्रभारी निरक्षक के ट्रांसफर आदेश.

पढ़ें- अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या से दून में उबाल, आरोपी का फूंका पुतला

इसके अलावा एसआई भुवन चन्द्र जोशी को थाना गदपुर से एसओजी, मदन सिंह बिष्ट थाना सितारगंज को थाना गदपुर, सुरेंद्र सिंह कोरंगा को पुलिस लाइन से कोतवाली खटीमा भेजा गया है. वहीं, प्रभारी निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है. चंचल शर्मा कोतवाल काशीपुर से बाजपुर कोतवाल भेजा गया, सुधीर कुमार प्रभारी डीसीआरबी को कोतवाल सितारगंज में तैनात किया गया है. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को सितारगंज से काशीपुर जाने के आदेश दिए गए हैं और प्रभारी निरीक्षक बाजपुर गोविंद बल्लभ जोशी को प्रभारी डीसीआरबी/सूचना प्रकोष्ठ बनाया गया है.

action against police for being involved in illegal mining
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश.

दरअसल, अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी द्वारा जिले में स्पेशल टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने शनिवार सुबह टीम कलकत्ता चौकी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिसके बाद चौकी में तैनात पुलिस कर्मी की भी संलिप्तता सामने आई. शनिवार सुबह ही स्पेशल टीम ने अवैध खनन में लिप्त 22 डंपर व एक टैक्टर ट्रॉली को सीज कर खनन पट्टा मालिक के खिलाफ जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी थी.

उधम सिंह नगर: किच्छा के कलकत्ता क्षेत्र भगवानपुर में अवैध खनन को लेकर हुई कार्रवाई के बाद चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाहियों पर गाज गिरी है. कलकत्ता चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण को सस्पेंड करने के साथ ही तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है. कलकत्ता चौकी का इंचार्ज अब कृष्ण कुमार को बनाया गया है.

action against police for being involved in illegal mining
एसएसपी का आदेश.

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मामले की अवैध खनन में पुलिस की संलिप्ता के मामले में चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा तीन सिपाही हरेंद्र मेहता, दिनेश पपोला ओर देवेंद्र कन्याल को लाइन हाजिर किया गया है. उन्होंने बताया कि सस्पेंड सिपाही की जगह पुलिस लाइन से सिपाही हरीश जोशी, रणजीत लाल, प्रदीप कुमार को कलकत्ता चौकी में तैनात किया गया है जबकि चौकी की कमान थाना खटीमा के एसआई कृष्ण कुमार को सौंपी गयी है.

action against police for being involved in illegal mining
प्रभारी निरक्षक के ट्रांसफर आदेश.

पढ़ें- अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या से दून में उबाल, आरोपी का फूंका पुतला

इसके अलावा एसआई भुवन चन्द्र जोशी को थाना गदपुर से एसओजी, मदन सिंह बिष्ट थाना सितारगंज को थाना गदपुर, सुरेंद्र सिंह कोरंगा को पुलिस लाइन से कोतवाली खटीमा भेजा गया है. वहीं, प्रभारी निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है. चंचल शर्मा कोतवाल काशीपुर से बाजपुर कोतवाल भेजा गया, सुधीर कुमार प्रभारी डीसीआरबी को कोतवाल सितारगंज में तैनात किया गया है. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को सितारगंज से काशीपुर जाने के आदेश दिए गए हैं और प्रभारी निरीक्षक बाजपुर गोविंद बल्लभ जोशी को प्रभारी डीसीआरबी/सूचना प्रकोष्ठ बनाया गया है.

action against police for being involved in illegal mining
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश.

दरअसल, अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी द्वारा जिले में स्पेशल टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने शनिवार सुबह टीम कलकत्ता चौकी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिसके बाद चौकी में तैनात पुलिस कर्मी की भी संलिप्तता सामने आई. शनिवार सुबह ही स्पेशल टीम ने अवैध खनन में लिप्त 22 डंपर व एक टैक्टर ट्रॉली को सीज कर खनन पट्टा मालिक के खिलाफ जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी थी.

Intro:एंकर - आज सुबह किच्छा कोतवाली के कलकत्ता चौकी क्षेत्र के भगवानपुर में हुई अवैध खनन पर कार्यवाही के बाद चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाहियों पर भी गाज गिरी है। एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड व तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है। कलकत्ता चौकी का इंचार्ज कृष्ण कुमार को बनाया गया।


Body:वीओ - आज सुबह स्पेशल टीम द्वारा किच्छा कोतवाली के कलकत्ता चौकी क्षेत्र के भगवानपुर में चल रहे खनन का भांडा फोड़ करते हुए अवैध खनन में लिप्त 23 वाहनों को सीज़ किया गया था। जिसके बाद किच्छा कोतवाली ओर चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी थी। मामले में सभी वाहनों को सीज़ करते हुए चौकी में खड़ा करा दिया गया था साथ ही चौकी पुलिस की संलिप्तता को देखते हुए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण को सस्पेंड कर दिया है साथ ही तीन सिपाही हरेंद्र मेहता, दिनेश पपोला ओर देवेंद्र कन्याल को लाइन हाजिर किया है। इनके स्थान पर पुलिस लाइन से सिपाही हरीश जोशी,रणजीत लाल,प्रदीप कुमार को कलकत्ता चौकी में तैनात किया गया है जबकि चौकी की कमान थाना खटीमा के एसआई कृष्ण कुमार को सौपी गयी है। इसके साथ साथ एसआई भुवन चन्द्र जोशी को थाना गदपुर से एसओजी, मदन सिंह बिष्ट थाना सितारगंज से थाना गदपुर, सुरेंद्र सिंह कोरंगा को पुलिस लाइन से कोतवाली खटीमा भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है चंचल शर्मा कोतवाल काशीपुर से कोतवाल बाज़पुर,सुधीर कुमार प्रभारी डीसीआरबी से कोतवाल सितारगंज, संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक सितारगंज से काशीपुर, जबकि गोविंद बल्लभ जोशी प्रभारी निरीक्षक बाज़पुर को प्रभारी डीसीआरबी/सूचना प्रकोष्ठ बनाया गया है। गौरतलब है कि अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी द्वारा जिले में स्पेसल टीम का गठन किया गया था आज सुबह टीम ने कलकत्ता चौकी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। जिसके बाद चौकी में तैनात के स्टाफ की संलिप्तता की जांच की जा रही थी। जाच में सभी लोगो की संलिप्तता पाई गई जिसके बाद एसएसपी द्वारा सभी के खिलाफ कार्यवाही की है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.