बाजपुर: अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए खनन,राजस्व और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक क्रशर में अनियमिततायें मिलने के कारण उसे अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया है. वहीं कार्रवाई के तहत 29 वाहनों को भी सीज किया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें खनन पट्टों को स्वीकृति मिलने के बाद से ही पुलिस को लगातार क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थी. जिसे देखते हुए एसडीएम एपी बाजपेयी, खनन निदेशक डॉ.अमित गौरव के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाया. जिसमें टीम ने भीकमपुरी स्थित श्री बाबा श्याम स्टोन क्रशर को सीज किया. इस दौरान क्रशर मालिक मौका पाकर वहां से फरार होने में कामयाब रहा.
पढ़ें- ऋषिकेश में कोरोना के 3 नए मरीज, 7 वर्षीय किशोर भी पॉजिटिव
इसके बाद टीम ने बरहैनी से बन्नाखेड़ा जाने वाले मार्ग पर 29 वाहनों को भी ओवरलोडिंग व अवैध खनन के मामले में सीज किया. वहीं टीम से बचने के प्रयास में दो ट्रैक्टर चालकों ने अपने वाहन खेतों में उतार दिये. जिससे ट्रैक्टर पलटने से चालक मामूली रूप से घायल हो गये.
पढ़ें-हाईकोर्ट पहुंचा अमनमणि त्रिपाठी को बदरीनाथ के लिए पास जारी करने का मामला
एसडीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि खनन के काम में लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही थी. जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा क्षेत्र में जो भी खनन कारोबारी नियमों के तहत काम करेगा उसे कोई परेशानी नहीं होगी.
दो दिन पहले हुए थी स्टोन क्रशर यूनियन व ट्रांसपोर्टर्स की बैठक
बता दें दो दिन पहले ही स्टोन क्रशर यूनियन व ट्रांसपोर्टर्स की बैठक हुई थी. जिसमें तय किया गया था कि क्रशर आने वाले वाहन की बॉडी के अंदर ही माल होना चाहिए. हर वाहन का डाला लगा हुआ होना चाहिए. वाहन चालक के पास हर चक्कर पर रॉयल्टी होनी चाहिए. क्रशर पर माल सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक ही लेने की व्यवस्था की जायेगी. वहीं पकड़े गये वाहनों को ओवरलोडिंग और अवैध खनन के मामले में सीज किया गया.