ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या करके फिल्मी स्टाइल में सरेंडर करने थाने पहुंचा पति, बोला- मैंने मार डाला - Husband reached Kotwali after killing his wife

रुद्रपुर के भदईपुरा इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी खुद कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

rudrapur
rudrapur
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 2:07 PM IST

रुद्रपुर: भदईपुरा इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फिल्मी स्टाइल में कोतवाली पहुंचा और सरेंडर कर दिया. हत्या की बात सुनकर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची, जहां उसकी पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

फिल्मी स्टाइल में सरेंडर: दरअसल, गुरुवार सुबह रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के पास एक व्यक्ति पहुंचा, उसने अपना नाम भदईपुरा निवासी मशरुफ बताया. उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है. जिसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया और उसके घर पहुंची. महिला का शव बिस्तर में पड़ा हुआ था.

पत्नी की हत्या करके थाने पहुंचा पति.

पुलिस ने बताया कि, मशरुफ की शादी खेड़ा निवासी फराह (26) से कुछ महीने पहले ही हुई थी. मशरुफ अक्सर दहेज के लिए फराह को परेशान करता था. बुधवार (5 जनवरी) रात दोनों खाना खाकर कमरे में सो गए. सुबह 6 बजे के करीब मशरुफ ने फराह का गला दबाकर हत्या कर दी. कुछ देर वो पत्नी की लाश के पास बैठा रहा फिर सीधे कोतवाली पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को हत्या करने की बात बताई.

आरोपी की बात पर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी खेडा स्थित आरोपी के घर पहुंचे और जानकारियां ली. जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें: Bulli Bai App: मुख्य आरोपी युवती की बहन आई सामने, कहा- मेरी बहन निर्दोष

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जांच में पता चला की कार को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होती थी.

रुद्रपुर: भदईपुरा इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फिल्मी स्टाइल में कोतवाली पहुंचा और सरेंडर कर दिया. हत्या की बात सुनकर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची, जहां उसकी पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

फिल्मी स्टाइल में सरेंडर: दरअसल, गुरुवार सुबह रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के पास एक व्यक्ति पहुंचा, उसने अपना नाम भदईपुरा निवासी मशरुफ बताया. उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है. जिसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया और उसके घर पहुंची. महिला का शव बिस्तर में पड़ा हुआ था.

पत्नी की हत्या करके थाने पहुंचा पति.

पुलिस ने बताया कि, मशरुफ की शादी खेड़ा निवासी फराह (26) से कुछ महीने पहले ही हुई थी. मशरुफ अक्सर दहेज के लिए फराह को परेशान करता था. बुधवार (5 जनवरी) रात दोनों खाना खाकर कमरे में सो गए. सुबह 6 बजे के करीब मशरुफ ने फराह का गला दबाकर हत्या कर दी. कुछ देर वो पत्नी की लाश के पास बैठा रहा फिर सीधे कोतवाली पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को हत्या करने की बात बताई.

आरोपी की बात पर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी खेडा स्थित आरोपी के घर पहुंचे और जानकारियां ली. जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें: Bulli Bai App: मुख्य आरोपी युवती की बहन आई सामने, कहा- मेरी बहन निर्दोष

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जांच में पता चला की कार को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होती थी.

Last Updated : Jan 6, 2022, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.