ETV Bharat / state

पुलिस से बचने के लिए पेट्रोल और पाटल लेकर खजूर के पेड़ पर चढ़ा अपराधी - kashipur latest news

अपराधी पुलिस के बचने के लिए क्या कुछ नहीं करता है. ऐसे में कभी बाची अपराधी के हाथ लगती है तो कभी कभी पुलिस के. उत्तराखंड में भी एक अपराधी ने पुलिस ने बचने का जीब-ओ-गरीब तरीका अपनाया.

accused-climbed-on-date-palm-with-petrol-and-patal-in-kashipur
पेट्रोल, पाटल लेकर खजूर के पेड़ पर चढ़ा आरोपी
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 8:31 PM IST

काशीपुर: बड़े भाई के साथ मारपीट कर घायल करने वाले आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने को एक अजीब-ओ-गरीब तरीका अपनाया. पुलिस उसे गिरफ्तार न कर सके इसके लिए आरोपी हाथ में पेट्रोल की बोतल और पाटल लेकर खजूर के पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद आरोपी आत्महत्या की धमकी देने लगा. पुलिस के मौके से जाने के बाद आरोपी पेड़ से उतरकर कॉलोनी में रफू-चक्कर हो गया.

बता दें 18 जुलाई को ग्राम कचनालगाजी कुमायूं कॉलोनी निवासी मो. जाकिर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 17 जुलाई की शाम उसका बेटा मो. जाहिद रामनगर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल लेकर आ रहा था. इस दौरान जब वह रेलवे क्राॅसिंग के पास पहुंचा तो कुमायूं कॉलोनी निवासी शानू ने अपने पिता मो. हाकिम, हाजरा खातून, तबस्सुम व तरन्नुम के साथ मिलकर उसके पुत्र से पेट्रोल की बोतल छीन ली. उसके बाद उससे गाली-गलौच कर मारपीट की गई. जब वह इसकी शिकायत करने पहुुंचा तो उक्त लोगों ने उस पर हमला कर उसे पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. बाद में परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें- उत्तराखंड में कांवड़ियों की ENTRY BAN, पड़ोसी राज्यों को पहुंचाया जाएगा गंगाजल

मो. जाकिर ने आरोप लगाया कि उक्त लोग नशे का कारोबार करते हैं. पुलिस ने मामले में मो. हाकिम के खिलाफ धारा 323, 504 और 506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. पुलिस हाकिम की तलाश में लगातार दबिश दे ही रही थी. आज अचानक आरोपी हाकिम हाथ में पेट्रोल की बोतल व पाटल लेकर रामनगर रोड स्थित रेलवे क्राॅसिंग के पास एक खजूर के पेड़ पर चढ़ गया. साथ ही वह आत्महत्या की धमकी देने लगा.

पढ़ें- Impact: 36 घंटे के बाद आपदा प्रभावित निराकोट पहुंचे पटवारी, QRT टीम ने संभाली कमान

इस दौरान वहां लोगों का हुजूम लग गया. प्रतापपुर चौकी प्रभारी महिला एसआई रूबी मौर्या भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुुंची. उन्होंने हाकिम को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी हाकिम पेड़ से नीचे नहीं उतरा.

पढ़ें- अंतिम चरण में कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े की जांच, जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि आरोपी हाकिम अपने साथ कोल्ड ड्रिंक व खाने पीने का सामान लेकर पेड़ पर चढ़ा था. घंटों के मान-मनौव्वल के बाद भी जब हाकिम पेड़ से नहीं उतरा तो पुलिस मौके से चली गई. इसके बाद हाकिम मौके का फायदा उठाकर पेड़ से उतरकर पास की कॉलोनी में ही गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद हाकिम पुलिस के हाथ लगा. एसआई रुबी मौर्य ने बताया गया आरोपी को कोतवाली लाने के बाद 41 का नोटिस देकर घर भेज दिया गया है.

काशीपुर: बड़े भाई के साथ मारपीट कर घायल करने वाले आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने को एक अजीब-ओ-गरीब तरीका अपनाया. पुलिस उसे गिरफ्तार न कर सके इसके लिए आरोपी हाथ में पेट्रोल की बोतल और पाटल लेकर खजूर के पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद आरोपी आत्महत्या की धमकी देने लगा. पुलिस के मौके से जाने के बाद आरोपी पेड़ से उतरकर कॉलोनी में रफू-चक्कर हो गया.

बता दें 18 जुलाई को ग्राम कचनालगाजी कुमायूं कॉलोनी निवासी मो. जाकिर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 17 जुलाई की शाम उसका बेटा मो. जाहिद रामनगर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल लेकर आ रहा था. इस दौरान जब वह रेलवे क्राॅसिंग के पास पहुंचा तो कुमायूं कॉलोनी निवासी शानू ने अपने पिता मो. हाकिम, हाजरा खातून, तबस्सुम व तरन्नुम के साथ मिलकर उसके पुत्र से पेट्रोल की बोतल छीन ली. उसके बाद उससे गाली-गलौच कर मारपीट की गई. जब वह इसकी शिकायत करने पहुुंचा तो उक्त लोगों ने उस पर हमला कर उसे पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. बाद में परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें- उत्तराखंड में कांवड़ियों की ENTRY BAN, पड़ोसी राज्यों को पहुंचाया जाएगा गंगाजल

मो. जाकिर ने आरोप लगाया कि उक्त लोग नशे का कारोबार करते हैं. पुलिस ने मामले में मो. हाकिम के खिलाफ धारा 323, 504 और 506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. पुलिस हाकिम की तलाश में लगातार दबिश दे ही रही थी. आज अचानक आरोपी हाकिम हाथ में पेट्रोल की बोतल व पाटल लेकर रामनगर रोड स्थित रेलवे क्राॅसिंग के पास एक खजूर के पेड़ पर चढ़ गया. साथ ही वह आत्महत्या की धमकी देने लगा.

पढ़ें- Impact: 36 घंटे के बाद आपदा प्रभावित निराकोट पहुंचे पटवारी, QRT टीम ने संभाली कमान

इस दौरान वहां लोगों का हुजूम लग गया. प्रतापपुर चौकी प्रभारी महिला एसआई रूबी मौर्या भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुुंची. उन्होंने हाकिम को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी हाकिम पेड़ से नीचे नहीं उतरा.

पढ़ें- अंतिम चरण में कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े की जांच, जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि आरोपी हाकिम अपने साथ कोल्ड ड्रिंक व खाने पीने का सामान लेकर पेड़ पर चढ़ा था. घंटों के मान-मनौव्वल के बाद भी जब हाकिम पेड़ से नहीं उतरा तो पुलिस मौके से चली गई. इसके बाद हाकिम मौके का फायदा उठाकर पेड़ से उतरकर पास की कॉलोनी में ही गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद हाकिम पुलिस के हाथ लगा. एसआई रुबी मौर्य ने बताया गया आरोपी को कोतवाली लाने के बाद 41 का नोटिस देकर घर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.