रुद्रपुरः रम्पुरा चौकी क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पति सुबह से चाकू लेकर महिला की हत्या करने की फिराक में था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दोपहर में कांस्टेबल इरफान और महेश कुमार गश्त कर रहे थे. तभी किच्छा रोड पर गश्त के दौरान एक महिला ने उन्हें रोक लिया. महिला ने सिपाहियों को बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और वह सुबह से ही चाकू लेकर उसे मारने के इरादे से घूम रहा है.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: सहायक अध्यापकों के 1431 पदों पर जल्द होगी भर्ती
वहीं, पत्नी की शिकायत पर पुलिसकर्मियों ने आरोपी पति का हुलिया पूछा और उसके घर में तलाश की. हालांकि, मौके पर आरोपी पति घर पर मौजूद नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने तलाश करते हुए उसे एफएसएल रोड पर स्थित एक मैदान से दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ.
कोतवाली एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि आरोपी का नाम विनोद गंगवार है. वो वार्ड 14 भदईपुरा का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ 4/28 अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.