ETV Bharat / state

गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, व्हाट्सएप से शुरू हुआ था विवाद - काशीपुर क्राइम

काशीपुर के एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है. आरोपी पर दो लोगों को जान से मारने का आरोप है. यह विवाद व्हाट्सएप से शुरू हुआ था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 11:34 PM IST

काशीपुर: व्हाट्सएप से शुरू हुए एक विवाद के कारण कुछ महीने पहले खूनी संघर्ष देखने को मिला था. जिसमें एक युवक हरमन द्वारा दो युवकों पर गोली चला दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी हरमन की तलाश में जुटी हुई थी. जिसके बाद आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामला 5 महीने पुराना है, जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. दरअसल, रामनगर के छोई क्षेत्र के रहने वाले हरमन सिंह द्वारा पांच माह पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. जिसमें उसने काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के रहने वाले मित्र हरजीत सिंह और मनजीत सिंह को भी जोड़ा था. व्हाट्सअप ग्रुप में हरमन सिंह के एक पोस्ट पर हरजीत सिंह तथा मंजीत सिंह ने आपत्ति जताई और ऐसी बात न लिखने को कहा. जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

पढे़ं- गरीबों को भोजन मुहैया कराने की अनूठी पहल, यहां फ्री में मिलता है खाना

यह विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने तक की धमकी दे दी. जिसके बाद हरमन सिंह देर रात उन दोनों के बुलाने पर काशीपुर आ पहुंचा. हरजीत सिंह और मंजीत सिंह से मिलते ही हरमन सिंह ने उन्हें जान से मारने की नियत से फायर झोंक दी और वहां से फरार हो गया. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार हरमन सिंह की गिरफ्तारी के लगातार उसकी तलाश कर रही थी. जिसमें आज पुलिस को सफलता मिल गई है.

काशीपुर: व्हाट्सएप से शुरू हुए एक विवाद के कारण कुछ महीने पहले खूनी संघर्ष देखने को मिला था. जिसमें एक युवक हरमन द्वारा दो युवकों पर गोली चला दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी हरमन की तलाश में जुटी हुई थी. जिसके बाद आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामला 5 महीने पुराना है, जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. दरअसल, रामनगर के छोई क्षेत्र के रहने वाले हरमन सिंह द्वारा पांच माह पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. जिसमें उसने काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के रहने वाले मित्र हरजीत सिंह और मनजीत सिंह को भी जोड़ा था. व्हाट्सअप ग्रुप में हरमन सिंह के एक पोस्ट पर हरजीत सिंह तथा मंजीत सिंह ने आपत्ति जताई और ऐसी बात न लिखने को कहा. जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

पढे़ं- गरीबों को भोजन मुहैया कराने की अनूठी पहल, यहां फ्री में मिलता है खाना

यह विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने तक की धमकी दे दी. जिसके बाद हरमन सिंह देर रात उन दोनों के बुलाने पर काशीपुर आ पहुंचा. हरजीत सिंह और मंजीत सिंह से मिलते ही हरमन सिंह ने उन्हें जान से मारने की नियत से फायर झोंक दी और वहां से फरार हो गया. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार हरमन सिंह की गिरफ्तारी के लगातार उसकी तलाश कर रही थी. जिसमें आज पुलिस को सफलता मिल गई है.

Intro:Summary- काशीपुर पुलिस ने आज बीते महा 19 सितंबर को व्हाट्सएप के विवाद में जानलेवा हमला करने के मामले में रामनगर के छोई निवासी हरमन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
एंकर- काशीपुर बीते माह व्हाट्सएप के विवाद में गोली मारकर जानलेवा हमले करने के मामले में रामनगर के छोई निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
Body:वीओ- आपको बताते चलें कि रामनगर के छोई क्षेत्र के रहने वाले हरमन सिंह द्वारा पांच माह पूर्व एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था जिसमें उसने अपने काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के रहने वाले मित्र हरजीत सिंह और मनजीत सिंह को भी जोड़ा था। व्हाट्सअप ग्रुप में एक पोस्ट किसी के द्वारा डाली थी। जिस पर ग्राम गिन्नीखेड़ा निवासी हरजीत सिंह तथा मंजीत सिंह ने आपत्ति जताई और ऐसी बात न लिखने को कहा। जिस पर दोनों पक्षों व्हाट्सअप पर ही आपसी कहासुनी हो गयी थी। विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने तक की धमकी दे दी जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव इतना बढ़ गया कि छोई निवासी हरमन सिंह नामक युवक अपनी स्कार्पियो कार से देर रात्रि काशीपुर आ पहुंचा और उसके बुलाने पर गिन्नीखेड़ा निवासी हरजीत सिंह और मंजीत सिंह बाइक से स्टेडियम के पास जा पहुँचे। जहां छोई निवासी हरमन सिंह ने हरजीत सिंह व मंजीत सिंह को जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिये। जिससे हरजीत व मंजीत के गोली लगने पर छोई निवासी हमलावर हरमन सिंह कार समेत वहां से फरार हो गया। दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस लगातार हरमन सिंह की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही थी। जिसमें आज पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने हरमन सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह को मानपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.