काशीपुर: लॉकडाउन के कारण काशीपुर के राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी बताई जा रही है. जिसके सपोर्ट में खालसा फाउंडेशन के बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी कदम बढ़ाया है. गुरुवार को तीसरे चरण में दर्जन भर से अधिक एबीवीपी कार्यकर्ता काशीपुर के अस्पताल पहुंचे. जहां रक्तदान किया.
बता दें कि काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में स्थित ब्लड बैंक में लॉकडाउन के चलते ब्लड की कमी है. इस कमी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रक्तदान किया.
पढ़े: गैस डिलीवरी ब्वॉय ने लिए 20 रुपए ज्यादा, ग्राहक ने पीएम पोर्टल पर की शिकायत
गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की काशीपुर इकाई ने डेढ़ सौ यूनिट रक्त का लक्ष्य रखते हुए 10 चरणों में इसे करने का मन बनाया है. जिसके तहत अब तक तीन चरण पूरे हो चुके हैं. वहीं, तीसरे चरण में आज एबीवीपी के दर्जन भर से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में स्थित ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया.