काशीपुर: प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. जिसको लेकर आप के सभी वरिष्ठ नेताओं का उत्तराखंड दौरा जारी है. वहीं, आज पंजाब के संगरूर से सांसद भगवंत मान किसान न्याय यात्रा के तहत काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद बाजपुर और रुद्रपुर के लिए रवाना हुए. साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
बता दें कि, आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. यही कारण है कि किसान आंदोलन के समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इस दौरान आप सांसद मान उधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग जगहों पर कृषि कानूनों का विरोध कर किसान न्याय यात्रा निकालकर सरकार पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: चमोली: बारिश और बर्फबारी में भी जगमगाएंगे चीन सीमा से सटे गांव
भगवंत मान किसान न्याय यात्रा के तहत जसपुर के बाद काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद बाजपुर और रुद्रपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कृषि कानून को काला कानून बताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.