ETV Bharat / state

काशीपुर: डीएलएड संघ के सदस्यों ने किया एक दिवसीय उपवास, आप का मिला साथ - काशीपुर हिंदी समाचार

डीएलएड संघ के प्रशिक्षित सदस्यों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास किया. इस दौरान प्रशिक्षितों ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संघ के प्रशिक्षित सदस्यों को जूस पिला कर एक दिवसीय उपवास समाप्त कराया.

Kashipur
डीएलएड संघ का एक दिवसीय उपवास
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:12 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 9:29 AM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में द्विवर्षीय डायट डीएलएड संघ के लोग (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास पर है. उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मयंक शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने BRC कार्यालय के प्रांगण में संघ को आप कार्यकर्ताओं का समर्थन दिया है.

डीएलएड संघ का एक दिवसीय उपवास

विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने कहा कि डीएलएड (Diploma in Elementary Education- DeLeD) प्रशिक्षितों ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित कठिन प्रवेश परीक्षा पास की है. साथ ही सरकारी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. प्रशिक्षण पूरा होते ही पूरे बैच को नियुक्ति मिल जानी चाहिए थी. लेकिन 8 महीने बाद भी उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री केवल कोरे आश्वासन ही दे रहे हैं. उधर डीएलएड प्रशिक्षितों का कहना है कि सरकार उनके साथ बहुत सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रशिक्षित प्रदेशभर में महीनों से आंदोलनरत हैं. लेकिन प्रदेश की सरकार उनकी लगातार अनदेख कर रही है.

Kashipur
डीएलएड संघ को मिला आम आदमी पार्टी का साथ.

ये भी पढ़ें: शादी के लिए लड़की की न्यूनतम उम्र बढ़ा सकती है सरकार, जानिए लोगों की राय

प्रशिक्षितों का कहना है कि एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार, सरकारी स्कूलों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मुहैया कराने के दावे कर रही है, वहीं, दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के कई पद रिक्त पड़े हुए हैं. सरकारी संस्थानों से प्रशिक्षण पाए प्रशिक्षितों को अपनी मांगों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. प्रशिक्षितों का कहना है कि जिन्हें शिक्षक के रूप में देश के नए और उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना चाहिए, वर्तमान में वो यहां भूखे-प्यासे बैठकर सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में कैंपा की बैठक, कहा-10 हजार युवाओं मिलेगा रोजगार

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएलएड प्रशिक्षितों का एक दिवसीय उपवास जूस पिला कर समाप्त करवाया. इसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर जारी ऑक्सीजन जांच अभियान के तहत BRC परिसर में मौजूद सभी डीएलएड प्रशिक्षितों व अन्य आम जनता के ऑक्सीजन स्तर की जांच की गई. सभी को कोरोना के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया. साथ ही कोरोना महामारी में ऑक्सीजन स्तर के महत्व के विषय में बताया गया.

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में द्विवर्षीय डायट डीएलएड संघ के लोग (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास पर है. उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मयंक शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने BRC कार्यालय के प्रांगण में संघ को आप कार्यकर्ताओं का समर्थन दिया है.

डीएलएड संघ का एक दिवसीय उपवास

विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने कहा कि डीएलएड (Diploma in Elementary Education- DeLeD) प्रशिक्षितों ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित कठिन प्रवेश परीक्षा पास की है. साथ ही सरकारी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. प्रशिक्षण पूरा होते ही पूरे बैच को नियुक्ति मिल जानी चाहिए थी. लेकिन 8 महीने बाद भी उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री केवल कोरे आश्वासन ही दे रहे हैं. उधर डीएलएड प्रशिक्षितों का कहना है कि सरकार उनके साथ बहुत सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रशिक्षित प्रदेशभर में महीनों से आंदोलनरत हैं. लेकिन प्रदेश की सरकार उनकी लगातार अनदेख कर रही है.

Kashipur
डीएलएड संघ को मिला आम आदमी पार्टी का साथ.

ये भी पढ़ें: शादी के लिए लड़की की न्यूनतम उम्र बढ़ा सकती है सरकार, जानिए लोगों की राय

प्रशिक्षितों का कहना है कि एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार, सरकारी स्कूलों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मुहैया कराने के दावे कर रही है, वहीं, दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के कई पद रिक्त पड़े हुए हैं. सरकारी संस्थानों से प्रशिक्षण पाए प्रशिक्षितों को अपनी मांगों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. प्रशिक्षितों का कहना है कि जिन्हें शिक्षक के रूप में देश के नए और उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना चाहिए, वर्तमान में वो यहां भूखे-प्यासे बैठकर सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में कैंपा की बैठक, कहा-10 हजार युवाओं मिलेगा रोजगार

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएलएड प्रशिक्षितों का एक दिवसीय उपवास जूस पिला कर समाप्त करवाया. इसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर जारी ऑक्सीजन जांच अभियान के तहत BRC परिसर में मौजूद सभी डीएलएड प्रशिक्षितों व अन्य आम जनता के ऑक्सीजन स्तर की जांच की गई. सभी को कोरोना के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया. साथ ही कोरोना महामारी में ऑक्सीजन स्तर के महत्व के विषय में बताया गया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.