रुद्रपुरः शहर के जाने-माने मेडिसिटी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत एक युवती ने अस्पताल के हॉस्टल रूम पर आत्महत्या कर ली. युवती के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.
रुद्रपुर के मेडिसिटी में कार्य करने वाली एक युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवती के रूम से एक सुसाइड नोट और इंजेक्शन भी पुलिस को बरामद हुए हैं. पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या और प्रेम प्रसंग से जोड़कर चल रही है. युवती की पहचान प्रेमा के तौर पर हुई है. युवती पिछले 3 सालों से मेडिसिटी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात थी और अस्पताल के हॉस्टल ब्लॉक में रहती थी.
किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स के पद पर काम करने वाली युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. इसके अलावा युवती के बेड पर सिरिंज भी बरामद हुई है.
पढ़ेंः उत्तराखंडः इन दो गांवों में 'जलप्रलय' से सबकुछ तबाह, सांसद प्रदीप टम्टा ने उठाई विस्थापन की मांग
युवती के परिजनों के मुताबिक, युवती का प्रेम प्रसंग स्टॉफ के ही एक लड़के से चल रहा था, लेकिन उसके द्वारा शादी करने से मना कर दिया गया था. जिससे बाद से ही युवती डिप्रेशन में चल रही थी. वहीं, कोतवाली एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि अस्पताल से प्राप्त मेमो के अनुसार शव का पंचनामा भरा जा चुका है. मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.