काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर मशीन की चपेट में आने से घायल हो गया. फैक्ट्री कर्मी आनन-फानन में मजदूर को पास के निजी अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, भगत सिंह पुत्र रेवत सिंह अल्मोड़ा के जसपुर तल्ला बांगाधार का निवासी है. काशीपुर में हरियावाला के समीप स्थित पशुपति नामक फैक्ट्री में बाइंडर मैन के पद पर कार्यरत था. काम के दौरान टेप लाइन मशीन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया.
पढ़ें: लक्सर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, नकदी समेत लाखों की चोरी
इस घटना में फैक्ट्री के प्रबंधन की लापरवाही खुलकर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक हादसे के वक्त भगत सिंह के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था. पोस्टमार्टम हाउस पर आए फैक्ट्री के एचआर डिपार्टमेंट से शेखर जोशी से जब इस बारे में बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने हादसे के बारे में कोई बात नहीं की. भगत सिंह पिछले 12 से 13 सालों से इस फैक्ट्री में कार्यरत था. फैक्ट्री प्रबंधन फिलहाल मामले की लिपा-पोती में लगा हुआ है.