काशीपुर: बाजपुर स्थित एक घर में अचानक आग लग गई. जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जल चुका था. वहीं, मकान मालिक कौशर आग लगाने का जिम्मेदार अपने पति को ठहरा रही है. ऐसे में कौशर ने अपने पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
बुधवार को बाजपुर में एक घर में आग लगने से हड़कंप मचा गया. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति तज्जुदीन ने घर का ताला तोड़कर यह आग लगाई है. पीड़िता का कहना है कि घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थी. उसकी शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं थे. जिसको लेकर कई बार पुलिसिया कार्रवाई भी हो चुकी है.
ये भी पढें: देवभूमि में मार्च में पड़ रही दिसंबर जैसी ठंड, बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा
वहीं, पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति तजुद्दीन पर कर्रवाई की मांग की है. महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.