उधम सिंह नगर: जिले में किसान, भूतपूर्व सैनिकों और राज्य आंदोलनकर्ताओं ने एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया. इसके साथ ही बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के द्वारा समस्याओं को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. बैठक में आंदोलनकारियों ने लोकसभा में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
जिले के खटीमा में अपने हक की लड़ाई को लेकर किसान, भूतपूर्व सैनिकों और राज्य आंदोलनकारिओं ने संयुक्त बैठक का आयोजन किया है. साथ ही इस बैठक में किसान, भूतपूर्व सैनिकों और राज्य आंदोलनकारिओं की समस्याओं पर चर्चा की गई.
प्रदेश के मुख्य आंदोलनकर्ता भगवान जोशी ने बताया कि सोमवार को आयोजित हुई इस संयुक्त बैठक में किसानों, सैनिकों और राज्य आंदोलनकर्ता की समस्याओं पर चर्चा की गई. इस संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 2 मार्च को खटीमा में किसान, भूतपूर्व सैनिकों और राज्य आंदोलनकारिओं के संयुक्त मोर्चा के तहत बैठक का आयोजन किया जायेगा. जिसमें राजनीतिक प्रतिनिधियों के अलावा आम जनता भी प्रतिभाग करेगी.
पढ़ें: सपा-बसपा के गठबंधन पर कांग्रेस का बयान, कहा- उत्तराखंड में दोनों का नहीं कोई वजूद
साथ ही भगवान जोशी ने बताया कि साथ ही किसानों, भूतपूर्व सैनिकों और राज्य आन्दोलनकारियों की मांगों पर कार्रवाई हेतु रणनीतियां भी तैयार की जाएंगी. साथ ही इन मांगों को अगर नजरअंदाज किया गया, तो आगामी लोकसभा चुनावों में एक संयुक्त मोर्चे के रूप में ये वर्ग राजनीतिक दलों के सामने प्रदर्शन करेगी.