रूद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर रोड रेलवे क्रांसिंग के पास एक साइकिल तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शान्त करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, छतरपुर कालोनी निवासी मदन का 14 वर्षीय पुत्र मोहित शनिवार की शाम को दवाई लेने पास के क्लीनिक पर गया था. वहीं, घर लौटते समय वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव शुरू कर उसमें आग लगाने का प्रयास किया.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसआई सुधाकर जोशी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शान्त कराने का प्रयास किया. इस पथराव के दौरान दो पुलिस जवान घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
उधर, जवानों के जख्मी होने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया, तब जाकर ये मामला कहीं शांत हुआ. हालांकि, घटना के बाद तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स व पीएसी को तैनात किया गया है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि पथराव में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिसके बाद उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.