ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आकर किशोर की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया पथराव - गुस्साएं ग्रामीणों ने

छतरपुर रोड रेलवे क्रांसिंग के पास एक साइकिल तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया.

ट्रक की चपेट में आकर किशोर कि हुई मौत
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 9:47 AM IST

रूद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर रोड रेलवे क्रांसिंग के पास एक साइकिल तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शान्त करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ट्रक की चपेट में आकर किशोर की मौत.

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर कालोनी निवासी मदन का 14 वर्षीय पुत्र मोहित शनिवार की शाम को दवाई लेने पास के क्लीनिक पर गया था. वहीं, घर लौटते समय वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव शुरू कर उसमें आग लगाने का प्रयास किया.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसआई सुधाकर जोशी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शान्त कराने का प्रयास किया. इस पथराव के दौरान दो पुलिस जवान घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

उधर, जवानों के जख्मी होने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया, तब जाकर ये मामला कहीं शांत हुआ. हालांकि, घटना के बाद तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स व पीएसी को तैनात किया गया है.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि पथराव में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिसके बाद उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

रूद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर रोड रेलवे क्रांसिंग के पास एक साइकिल तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शान्त करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ट्रक की चपेट में आकर किशोर की मौत.

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर कालोनी निवासी मदन का 14 वर्षीय पुत्र मोहित शनिवार की शाम को दवाई लेने पास के क्लीनिक पर गया था. वहीं, घर लौटते समय वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव शुरू कर उसमें आग लगाने का प्रयास किया.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसआई सुधाकर जोशी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शान्त कराने का प्रयास किया. इस पथराव के दौरान दो पुलिस जवान घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

उधर, जवानों के जख्मी होने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया, तब जाकर ये मामला कहीं शांत हुआ. हालांकि, घटना के बाद तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स व पीएसी को तैनात किया गया है.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि पथराव में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिसके बाद उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Intro:एंकर - रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास दस टायरा ट्रक ने साइकिल सवार किशोर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी और ट्रक को आग लगाने का प्रयास किया। साथ ही ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। दोनों पुलिस कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

Body:वीओ - जानकारी के मुताबिक, छतरपुर कालोनी निवासी मदन का 14 वर्षीय पुत्र मोहित शनिवार की शाम को अपनी बुआ को दवाई दिलाने के लिए पास के क्लीनिक गया हुआ था। लौटते समय ट्रक ने साइकिल सवार मोहित को अपनी चपेट में ले लिया और वह ट्रक के टायर के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना का पता चलते ही ग्रामीण आग-बबूला हो गए। देखते ही देखते ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी और उसमें आग लगाने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली के एसआई सुधाकर जोशी और कांस्टेबल गणेश पांडे मौके पर पहुचे इस दौरान दोनों घायल हो गए। आनन फानन में दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। वहीं मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया, तब जाकर कही मामला शांत हुआ। हालांकि कुछ घण्टे क्षेत्र में तना तनी का माहौल बना रहा जिसकारण आसपास की पुलिस फोर्स व पीएसी को भी तैनात किया गया।
वही घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी भी मौके पर पहुचे जहा पर उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात करते हुए कहा कि ऐसे लोगो को चिह्नित किया जा रहा है जिनके द्वारा हमला किया गया। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.