रुद्रपुर: कोतवाली के बाजार चौकी क्षेत्र से 8 वर्षीय बच्ची के अपहरण की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं आनन-फानन में बच्ची के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद बच्ची को उसकी ही मां के पास से बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्ची को अपने साथ ले जाती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि बाद में जब पिता को फुटेज दिखाई गई तो पता चला कि बच्ची की मां ही उसे अपने साथ बरेली लेकर गयी है. जिसके बाद पुलिस बच्ची और उसकी मां को लेने बरेली रवाना हो गई. वहीं, कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि बच्ची ओर उसकी माता को बरेली से बरामद किया जा चुका है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- विधायक दुष्कर्म मामला: कोर्ट ने विधायक और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश
जानकारी के अनुसार बच्ची का पिता कैलाश और उसकी पत्नी तीन सालों से अलग-अलग रहते हैं. कैलाश रुद्रपुर में ही ठेली लगाकर परिवार का भरणपोषण करता है. रोजाना की तरह कैलाश शनिवार को ठेली लगाने के लिए चला गया था. इसी दौरान उसकी मां बिना बताए बच्ची को अपने साथ बरेली ले गई. हालांकि देर रात बच्ची के नाना ने फोन कर इस बात की जानकारी कैलाश को दे दी थी.