ETV Bharat / state

जसपुर में GST विभाग की 8 टीमों ने व्यापारियों के यहां एक साथ मारा छापा, महीने भर पहले भी करोड़ों की चोरी पकड़ी थी

उत्तराखंड के जसपुर में सोमवार को बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर निशिकांत के नेतृत्व में आठ टीमों ने एक अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 6:39 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में आज सोमवार 17 अप्रैल को जीएसटी (गुड एंड सर्विस टैक्स) की टीम ने छापेमारी की. जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर निशिकांत के नेतृत्व में अलग-अलग आठ टीमों ने कई जगहों पर एक साथ धावा बोला. जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि, करीब एक महीना पहले भी जीएसटी विभाग की टीम ने जसपुर क्षेत्र में टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी थी. इस दौरान भी टीम ने करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी थी. आज भी जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से जसपुर के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग की टीमें व्यापारियों के यहां दस्तावेज खंगाल रही है. ये जांच लंबी चल सकती है. जीएसटी विभाग को कर चोरी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ही ये छापेमारी की गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में खुला देश का पहला PM FME स्टोर, किसानों को मिल रहा डायरेक्ट बाजार, जानें कैसे वरदान है ये योजना

जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर निशिकांत सिंह ने बताया कि जसपुर में 8 जगह सर्वे किया गया और एप्रोकॉर्न इम्पोर्ट एक्सपोर्ट आफिस में ट्रांसपोर्ट की बिलटिया और चैक बुक पाई गई है, जो कि ट्रांसपोर्ट लाइन से संबंधित नहीं है. फर्मो के बिल पाए गए है जो इनसे संबंधित नहीं है. इसके साथ ही काफी रिकॉर्ड सीज किया गया है और जिससे काफी कुछ निकलने की उम्मीद है.
पढ़ें- GST Raid in Jaspur: जसपुर में जीएसटी की बड़ी छापेमारी, लकड़ी के कारोबार के नाम पर हो रही टैक्स चोरी

बता दें कि, डेढ़ महीने के अंदर ये जीएसटी टीम की तीसरी छापेमारी है. टैक्स चोरी को लेकर एक महीने पहले हुई जीएसटी टीम की छापेमारी के दौरान अधिकारियों का कहना था कि वर्तमान में जसपुर में किसी कारोबारी के फर्म का नाम रजिस्टर्ड नहीं है और वो सारी गड़बड़ी ठीक करना चाहते हैं. अधिकारियों का कहना था कि जो लोग भी टैक्स चोरी जैसा गुनाह कर रहे हैं वो सभी सलाखों के पीछे होंगे.

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में आज सोमवार 17 अप्रैल को जीएसटी (गुड एंड सर्विस टैक्स) की टीम ने छापेमारी की. जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर निशिकांत के नेतृत्व में अलग-अलग आठ टीमों ने कई जगहों पर एक साथ धावा बोला. जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि, करीब एक महीना पहले भी जीएसटी विभाग की टीम ने जसपुर क्षेत्र में टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी थी. इस दौरान भी टीम ने करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी थी. आज भी जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से जसपुर के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग की टीमें व्यापारियों के यहां दस्तावेज खंगाल रही है. ये जांच लंबी चल सकती है. जीएसटी विभाग को कर चोरी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ही ये छापेमारी की गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में खुला देश का पहला PM FME स्टोर, किसानों को मिल रहा डायरेक्ट बाजार, जानें कैसे वरदान है ये योजना

जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर निशिकांत सिंह ने बताया कि जसपुर में 8 जगह सर्वे किया गया और एप्रोकॉर्न इम्पोर्ट एक्सपोर्ट आफिस में ट्रांसपोर्ट की बिलटिया और चैक बुक पाई गई है, जो कि ट्रांसपोर्ट लाइन से संबंधित नहीं है. फर्मो के बिल पाए गए है जो इनसे संबंधित नहीं है. इसके साथ ही काफी रिकॉर्ड सीज किया गया है और जिससे काफी कुछ निकलने की उम्मीद है.
पढ़ें- GST Raid in Jaspur: जसपुर में जीएसटी की बड़ी छापेमारी, लकड़ी के कारोबार के नाम पर हो रही टैक्स चोरी

बता दें कि, डेढ़ महीने के अंदर ये जीएसटी टीम की तीसरी छापेमारी है. टैक्स चोरी को लेकर एक महीने पहले हुई जीएसटी टीम की छापेमारी के दौरान अधिकारियों का कहना था कि वर्तमान में जसपुर में किसी कारोबारी के फर्म का नाम रजिस्टर्ड नहीं है और वो सारी गड़बड़ी ठीक करना चाहते हैं. अधिकारियों का कहना था कि जो लोग भी टैक्स चोरी जैसा गुनाह कर रहे हैं वो सभी सलाखों के पीछे होंगे.

Last Updated : Apr 17, 2023, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.