खटीमा: पुलिस और प्रशासन अवैध खनन पर लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो रहा है. सितारगंज इलाके में उप जिलाधिकारी ने वाहन चेकिंग को दौरान रेत से भरे 6 डंपरों को सीज किया है. सभी डंपर स्थानीय पुलिस को सौंप दिए गए हैं.
पढ़ें- मुनि की रेती के एक रिसॉर्ट में मिलीं दो नाबालिग, बहला-फुसलाकर लाया गया था मेरठ
जानकारी के मुताबिक उप जिलाधिकारी सितारगंज मनीष बिष्ट इलाके में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चला रहे थे. तभी उन्होंने रेत से भरे हुए 6 डंपरों को रोककर उनकी चेकिंग की, लेकिन चालकों के पास खनन और डंपरों से संबंधित जरुरी कागजात मौजूद नहीं थे. उप जिलाधिकारी ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए सभी डंपरों को सीज कर दिया. साथ ही वाहन स्वामियों को 24 घंटे के अंदर खनन सामग्री और डंपरों के कागजात दिखाने को कहा है.
उप जिलाधिकारी ने बताया कि यदि 24 घंटे के अंदर वाहन स्वामी डंपर और खनन से संबंधित कागजात नहीं दिखाते है तो पुलिस को इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. साथ ही उन्होंने बताया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ आगे भी ये अभियान जारी रहेगा.