ETV Bharat / state

काशीपुर: गौरव मर्डर केस में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी, 3 फरार

गौरव मर्डर केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जबकि तीन लोग अभी भी फरार चल रहे हैं. बता दें, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक गौरव की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. मामले में मृतक के भाई ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

Kashipur Gaurav Murder Case
काशीपुर गौरव मर्डर केस
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 2:57 PM IST

काशीपुर: कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक गौरव की दिनदहाड़े हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. मृतक के भाई की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

गौरव मर्डर केस में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी.

गौर हो कि काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलजारपुर मंझरा पत्थरपुरी निवासी 22 वर्षीय गौरव कुमार (पुत्र सुरजीत सिंह) की हत्या कर दी गई थी. आरोप था कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने उसकी गोली मारकर हत्या की है. जानकारी के मुताबिक, जब गौरव की प्रेमिका उसके घर चली आई थी तभी से गांव में तनाव व्याप्त हो गया था.

युवक की हत्या के बाद ग्राम गुलजारपुर और बाजावाला के ग्रामीणों ने शव पुलिस चौकी के सामने रखकर जाम लगाया था और प्रदर्शन किया था. आक्रोशित ग्रामीण सभी नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. पुलिस के उच्चाधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण वहां से हटने को राजी हुए थे.

पढ़ें- खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा नदी, प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग

सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर कुंडा थाना के ग्राम गड़ीनेगी निवासी दलजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, मनजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, ग्राम गोविंदनगर खत्ता के रहने वाले महेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह, संदीप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, सोनू सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, ग्राम भीमनगर थाना काशीपुर के रहने वाले काला सिंह और ग्राम सेमलपुरी के रहने वाले संदीप पुत्र ज्ञानचंद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. इनमें से चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.

इनमें से दलजीत सिंह ने कल ही कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में आकर अपना गुनाह कबूल करते हुए सरेंडर किया था.

काशीपुर: कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक गौरव की दिनदहाड़े हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. मृतक के भाई की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

गौरव मर्डर केस में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी.

गौर हो कि काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलजारपुर मंझरा पत्थरपुरी निवासी 22 वर्षीय गौरव कुमार (पुत्र सुरजीत सिंह) की हत्या कर दी गई थी. आरोप था कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने उसकी गोली मारकर हत्या की है. जानकारी के मुताबिक, जब गौरव की प्रेमिका उसके घर चली आई थी तभी से गांव में तनाव व्याप्त हो गया था.

युवक की हत्या के बाद ग्राम गुलजारपुर और बाजावाला के ग्रामीणों ने शव पुलिस चौकी के सामने रखकर जाम लगाया था और प्रदर्शन किया था. आक्रोशित ग्रामीण सभी नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. पुलिस के उच्चाधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण वहां से हटने को राजी हुए थे.

पढ़ें- खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा नदी, प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग

सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर कुंडा थाना के ग्राम गड़ीनेगी निवासी दलजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, मनजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, ग्राम गोविंदनगर खत्ता के रहने वाले महेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह, संदीप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, सोनू सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, ग्राम भीमनगर थाना काशीपुर के रहने वाले काला सिंह और ग्राम सेमलपुरी के रहने वाले संदीप पुत्र ज्ञानचंद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. इनमें से चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.

इनमें से दलजीत सिंह ने कल ही कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में आकर अपना गुनाह कबूल करते हुए सरेंडर किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.