रुद्रपुरः 36वें सब जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ हो गया है. चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर के करीब 540 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
बता दें कि, 36वीं सब जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया है. भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता व जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन ध्वजारोहण कर किया. वहीं, चार दिनों तक चलने वाले हैंड बाल प्रतियोगिता में देशभर के 27 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःबापू की 150वीं जयंती : ईटीवी भारत की खास प्रस्तुति का PM मोदी ने किया अभिनंदन
वहीं, इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने बताया कि रुद्रपुर में 36वीं सब जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. उधम सिंह नगर में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाकर जिले को खेलों का हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है.