ETV Bharat / state

कोरोना: उधम सिंह नगर में गुरुवार को मिले 301 संक्रमित, 14 की मौत - Sardar Vallabhbhai Patel Community Health Center Kichha

उधम सिंह नगर जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जनपद में गुरुवार को भले की कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम रहा हो. लेकिन कोरोना से जंग लड़ रहे 14 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है.

Udham Singh Nagar Corona News
Udham Singh Nagar Corona News
author img

By

Published : May 20, 2021, 9:46 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को जनपद में जहां 301 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 14 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही अवैध रूप से कोविड टेस्ट किट रखने के मामले में एक लैब का लाइसेंस रद्द किया गया है. साथ ही संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान 7 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा तो वही निजी अस्पताल में भी 7 संक्रमित मरीजों ने अंतिम सांस ली है. रुद्रपुर में 40 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. काशीपुर में 34, खटीमा में 40, सितारगंज में 57 , किच्छा में 35, गदरपुर में 23 , बाजपुर में 40, जबकि जसपुर में 32 संक्रमित मिले हैं. जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 623 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वर्तमान में होम आइसोलेशन में 4,470 संक्रमित मरीजों को रखा गया है. जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5123 है. होम आइसोलेशन और डीसीएचसी में भर्ती मरीजों में 664 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.

Udham Singh Nagar Corona News
तीन कोविड मोबाइल सैम्पलिंग वाहनों को दिखाई हरी झंडी.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गदरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास संचालित संजय पैथोलॉजी लैब में छापेमारी कर 17 एंटीजन टेस्ट किट बरामद की है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लैब को सील करते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है. साथ ही संचालक के खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है. एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि टीम द्वारा लगातार कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- राहत: गुरुवार को 8006 लोग हुए स्वस्थ, मिले 3658 नए संक्रमित, 80 मरीजों की मौत

3 कोविड मोबाइल सैंपलिंग वाहन

सरदार वल्लभभाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा की टीम ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दो कोविड मोबाइल सैंपलिंग वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया, जिसमें एक वाहन नगर में व दूसरा वाहन गांव-गांव जाकर लोगों में कोरोना की जांच करेंगे. इसके साथ ही इन वाहनों में दवा किट भी उपलब्ध कराई गई है ताकि, कोविड 19 संक्रमित होम आइसोलेशन के दौरान अपना इलाज शुरू कर सके.

एक वाहन प्रतिदिन 3 गांव में जाएगा, जिसका चार्ट बना लिया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो इन वाहनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. एक दिन में 500 सैंपलिंग करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी प्रकार शहर के वार्डों में भी कोविड सैंपलिंग वाहन लोगों की जांच करेगा.

इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास करके इस कोरोना महामारी के विरुद्ध हर स्तर पर अभियान चला रही है. जिसके तहत जांच करना, लोगों को जागरुक करना, उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराना और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर या हॉस्पिटल पहुंचाना शामिल है.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को जनपद में जहां 301 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 14 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही अवैध रूप से कोविड टेस्ट किट रखने के मामले में एक लैब का लाइसेंस रद्द किया गया है. साथ ही संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान 7 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा तो वही निजी अस्पताल में भी 7 संक्रमित मरीजों ने अंतिम सांस ली है. रुद्रपुर में 40 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. काशीपुर में 34, खटीमा में 40, सितारगंज में 57 , किच्छा में 35, गदरपुर में 23 , बाजपुर में 40, जबकि जसपुर में 32 संक्रमित मिले हैं. जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 623 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वर्तमान में होम आइसोलेशन में 4,470 संक्रमित मरीजों को रखा गया है. जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5123 है. होम आइसोलेशन और डीसीएचसी में भर्ती मरीजों में 664 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.

Udham Singh Nagar Corona News
तीन कोविड मोबाइल सैम्पलिंग वाहनों को दिखाई हरी झंडी.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गदरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास संचालित संजय पैथोलॉजी लैब में छापेमारी कर 17 एंटीजन टेस्ट किट बरामद की है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लैब को सील करते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है. साथ ही संचालक के खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है. एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि टीम द्वारा लगातार कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- राहत: गुरुवार को 8006 लोग हुए स्वस्थ, मिले 3658 नए संक्रमित, 80 मरीजों की मौत

3 कोविड मोबाइल सैंपलिंग वाहन

सरदार वल्लभभाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा की टीम ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दो कोविड मोबाइल सैंपलिंग वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया, जिसमें एक वाहन नगर में व दूसरा वाहन गांव-गांव जाकर लोगों में कोरोना की जांच करेंगे. इसके साथ ही इन वाहनों में दवा किट भी उपलब्ध कराई गई है ताकि, कोविड 19 संक्रमित होम आइसोलेशन के दौरान अपना इलाज शुरू कर सके.

एक वाहन प्रतिदिन 3 गांव में जाएगा, जिसका चार्ट बना लिया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो इन वाहनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. एक दिन में 500 सैंपलिंग करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी प्रकार शहर के वार्डों में भी कोविड सैंपलिंग वाहन लोगों की जांच करेगा.

इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास करके इस कोरोना महामारी के विरुद्ध हर स्तर पर अभियान चला रही है. जिसके तहत जांच करना, लोगों को जागरुक करना, उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराना और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर या हॉस्पिटल पहुंचाना शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.