खटीमा: एक सितंबर को खटीमा गोलीकांड की 26वीं बरसी मनाई जाएगी. खटीमा गोलीकांड की 26वीं बरसी पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने पुरानी तहसील में बैठक की. बैठक में स्थानीय विधायक पुष्कर धामी भी शामिल हुए.
बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक निर्माण के लिए सरकार द्वारा जारी 50 लाख रुपए मिलने पर खुशी जाहिर की है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद भी किया है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि शहीद स्मारक का निर्माण खटीमा पुरानी तहसील परिसर में कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख
राज्य आंदोलनकारी खटीमा के मीडिया प्रभारी अमित कुमार पांडे ने मुख्यमंत्री और विधायक का आभार जताया. उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के लिए 50 लाख रुपए की राशि अवमुक्त की जा रही है. इसके अलावा जमीन को जो विवाद चल रहा था, उसका भी हल निकल गया है. अब शहीद स्मारक पुराने तहसील परिसर में ही बनेगा.
वहीं, एक सितंबर को खटीमा गोलीकांड बरसी पर रेलवे पार्क में बने अस्थायी शहीद पार्क में शहीदों को याद किया जाएगा. इसके बाद पुरानी तहसील परिसर में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को पुष्प अर्पित किए जाएंगे. यहीं पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भी होगा.
अजय भट्ट ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
खटीमा गोलीकांड की पूर्व संध्या पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वह शहीदों से आशीर्वाद चाहते हैं कि वह शहीदों का सपना था कि उत्तराखंड उन्नति के रास्ते पर जाए. ऐसे में वे उत्तराखंड के विकास में अपना सहयोग कर शहीदों के सपनों वाला उत्तराखंड निर्माण के प्रयास में जुटे हुए हैं.