काशीपुर: कोरोना गाइडलाइंस के पालन के बीच कल काशीपुर में मां मनसा देवी की विशाल शोभा यात्रा के स्थान पर केवल मां का डोला निकाला जाएगा. जिसमें केवल 200 लोग ही डोले के साथ जा पाएंगे.स्थानीय प्रशासन ने मां मनसा देवी मंदिर जीर्णोद्धार समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों को इस बाबत विस्तृत रूप से जानकारी दे दी है.
बता दें कि इस बार मां मनसा देवी मंदिर जीर्णोद्धार समिति के बैनर तले मां की 46 वीं शोभायात्रा का आयोजन किया जाना था. मगर कोरोना संक्रमण के कारण इस बार शोभायात्रा का स्वरूप बदला गया है. कोविड की गाइडलाइन ने मां मनसा देवी शोभायात्रा के पिछले 45 साल के इतिहास को बदल कर रख दिया है. इस बार मां की विशाल शोभायात्रा का स्वरूप विशाल न होकर सूक्ष्म होगा.
पढ़ें-हरक के चुनाव न लड़ने के ऐलान से भाजपा में 'भूकंप', हृदयेश बोलीं- कष्ट करुंगी दूर
राज्य सरकार के द्वारा धार्मिक आयोजनों में 200 लोगों की उपस्थिति की गाइडलाइंस के बीच मां मनसा देवी शोभायात्रा में इस बार केवल मां का डोला ही निकाला जाएगा. मां मनसा देवी के इस डोले के साथ प्रशासन की गाइडलाइन के चलते केवल 200 लोग ही डोले के साथ जा पाएंगे.
पढ़ें- सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में पोस्ट कोविड-19 ओपीडी होगी शुरू
एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि सभी को बैठक में कोविड-19 की गाइडलाइंस के बारे में विस्तार से बता दिया गया है. धार्मिक आयोजनों में परंपराओं का निर्वहन करते हुए स्थान के आधार पर लोगों की कोविड-19 के सभी नियमों का पालन कराया जाएगा. 200 लोगों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से 200 कार्ड जारी किए जा रहे हैं. शोभायात्रा में केवल कार्ड धारकों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
पढ़ें- भारत बायोटेक कर रहा कोविड के लिए नेसल वैक्सीन का विकास : हर्ष वर्धन
आयोजक विकास खुट्टू के मुताबिक मोहल्ला लाहौरियान में स्थित मां मनसा देवी मंदिर में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिए जाएंगे. दोपहर बाद पूजा अर्चना के साथ ही मां का डोला शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ चामुंडा मंदिर पहुंचेगा. जिसके बाद पूजा अर्चना के तत्पश्चात ही वापस कोविड-19 की गाइडलाइंस के बीच वापस मां मनसा देवी मंदिर पर पहुंचेगा.