ETV Bharat / state

ऊधम सिंह नगर में घर लौटे 2 हजार प्रवासी, संक्रमण से डरा प्रशासन

बाहरी राज्यों ने आए प्रवासियों ने प्रशासन की मुश्किल भी बढ़ा दी है. क्योंकि बहुत से प्रवासी रेड जोन से आ रहे हैं, जिनको लेकर प्रशासन चिंतित है.

रुद्रपुर
रुद्रपुर
author img

By

Published : May 13, 2020, 3:15 PM IST

रुद्रपुर: बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासियों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. ऊधम सिंह नगर जिले में अभीतक दो हजार से ज्यादा प्रवासियों की घर वापसी हो चुकी है. इनमें से एक हजार प्रवासी बसों और ट्रेन से आए हैं. इतने ही प्रवासी निजी वाहनों से ऊधम सिंह नगर पहुंचे हैं.

प्रवासियों ने बढ़ाया संक्रमण का खतरा.

जिला प्रशासन के मुताबिक बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों को स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. रुद्रपुर बॉर्डर से आने वाले जिले के निवासियों की बसों को सीधे राधा स्वामी सत्संग व्यास ले जाया जा रहा है. यहां से थर्मल स्कैनिंग के बाद संबंधित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. वहां भी जांच की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

पढ़ें- लॉकडाउन में गई नौकरी तो 500 किमी साइकिल चलाकर हरियाणा से श्रीनगर पहुंचा वीरेंद्र

नोडल अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जिले में सरकार द्वारा अभीतक एक हजार से ज्यादा प्रवासियों को वापस लिया गया है. इसके अलावा एक हजार से अधिक लोग अपने वाहनों से वापस आये हैं. सभी प्रवासियों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है. जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं उन्हें बाहर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जा रहा है.

रुद्रपुर: बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासियों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. ऊधम सिंह नगर जिले में अभीतक दो हजार से ज्यादा प्रवासियों की घर वापसी हो चुकी है. इनमें से एक हजार प्रवासी बसों और ट्रेन से आए हैं. इतने ही प्रवासी निजी वाहनों से ऊधम सिंह नगर पहुंचे हैं.

प्रवासियों ने बढ़ाया संक्रमण का खतरा.

जिला प्रशासन के मुताबिक बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों को स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. रुद्रपुर बॉर्डर से आने वाले जिले के निवासियों की बसों को सीधे राधा स्वामी सत्संग व्यास ले जाया जा रहा है. यहां से थर्मल स्कैनिंग के बाद संबंधित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. वहां भी जांच की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

पढ़ें- लॉकडाउन में गई नौकरी तो 500 किमी साइकिल चलाकर हरियाणा से श्रीनगर पहुंचा वीरेंद्र

नोडल अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जिले में सरकार द्वारा अभीतक एक हजार से ज्यादा प्रवासियों को वापस लिया गया है. इसके अलावा एक हजार से अधिक लोग अपने वाहनों से वापस आये हैं. सभी प्रवासियों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है. जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं उन्हें बाहर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.