ETV Bharat / state

काशीपुर: 12 साल में बदले गए 16 कोतवाल, सिर्फ 4 ही पूरा कर पाए न्यूनतम कार्यकाल

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 1:30 PM IST

आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर कार्यालय से पुलिस एक्ट के अंतर्गत न्यूनतम कार्यकाल से पहले हटाये गये थाना प्रभारियों व इस अवधि में तैनात थाना प्रभारियों की सूचना मांगी थी. नदीमउद्दीन को मिली सूचना में बड़ा खुलासा हुआ है.

16 Kotwal replaced in 12 years
12 साल में बदले गए 16 कोतवाल

काशीपुर: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस सुधार के तौर पर पुलिस अधिनियम 2007 में शामिल धारा 28 में थाने में प्रभारी के रूप में तैनात पुलिस अधिकारी की पदावधि एक वर्ष है. लेकिन पुलिस एक्ट लागू होने के बाद केवल चार काशीपुर थाना प्रभारी यह अवधि पूर्ण कर सके हैं. लगभग 12 साल की अवधि में काशीपुर में 16 कोतवाल बदले गये हैं.

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीमउद्दीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर कार्यालय से पुलिस एक्ट के अंतर्गत न्यूनतम कार्यकाल से पहले हटाये गये थाना प्रभारियों व इस अवधि में तैनात थाना प्रभारियों की सूचना मांगी थी. लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक ने काशीपुर में तैनात रहे. थाना प्रभारी की सूचना देने के लिये प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी काशीपुर को ट्रांसफर किया था. 2016 से न्यूनतम अवधि से पहले हटाये गये थाना प्रभारियों की सूचना उपलब्ध करा दी गई.

नदीम को जो सूचना उपलब्ध करायी है उसमें कुल 16 अधिकारियों में से 4 कोतवाल ही अपना न्यूनतम कार्यकाल पूरा कर सके हैं. उपलब्ध सूचना के अनुसार-

सितम्बर 2008 में कार्यभार ग्रहण करने वाले डीआर आर्य मात्र दो माह कोतवाल रहे. सितम्बर 2008 से बीडी जुयाल 9 माह.

जुलाई 2009 से आरएस असवाल दो साल दो माह 26 सितम्बर 2011 तक रहे.

इनके बाद जेपी जुयाल एक साल 2 माह 20 नवम्बर 2012 तक रहे.

दिसम्बर 2012 से प्रमोद कुमार शाह मात्र दो माह 23 फरवरी 2013 तक कोतवाल रहे.

डीसी ढौंडियाल 9 माह यानि 23 नवम्बर 2013 तक रहे.

इनके बाद उत्तम सिंह जिमिवाल 3 माह 13 फरवरी 2014 तक कोतवाल रहे.

20 फरवरी 2014 से बहादुर सिंह चौहान 10 माह, 04 दिसम्बर 2014 तक.

जबकि 10 सितम्बर 2014 से विनोद कुमार जेठा एक साल 10 माह, 13 जनवरी 2016 तक.

राजन लाल आर्य 14 जनवरी 2016 से मात्र 3 माह, 6 अप्रैल 2016 तक.

पुनः विनोद कुमार जेठा 6 अप्रैल 2016 से मात्र ढाई माह- 24 जून 2016 तक.

ओम प्रकाश शर्मा 25 जून 2016 से 8 माह- 28 फरवरी 2017 तक.

इसके बाद रचिता जुयाल (आईपीएस) 3 माह- 30 मार्च 2017 से 23 जून 2017 तक.

चंचल शर्मा 28 जून 2017 से दो वर्ष- 9 जून 2019 तक.

संजय कुमार 9 जून 2019 से केवल एक माह- जुलाई 2019 तक.

चंद्र मोहन सिंह 14 जुलाई 2019 से एक साल 4 माह नवम्बर 2020 तक कोतवाल रहे.

लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर देवेन्द्र पींचा ने 10 नवंबर 2020 के साथ जनवरी 2016 से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि तक निर्धारित समयवधि से पूर्व हटाए गये थाना प्रभारियों व इसके कारणों की सूचना उपलब्ध करायी है. इसके अनुसार इस अवधि चार प्रभारी निरीक्षक काशीपुर न्यूनतम समयावधि एक वर्ष से पूर्व हटाये गये हैं. जनवरी 2016 से अप्रैल 2016 तक तैनात रहे राजन लाल आर्य थाना प्रभारी रुद्रपुर से सम्बद्ध किये गये. अप्रैल 2016 से जून 2016 तक कार्यरत रहे विनोद कुमार जेठा जनहित में तथा जून 16 से मार्च 2017 तक कार्यरत रहे ओम प्रकाश निलंबित किए गए. जबकि जून 2019 से जुलाई 2019 तक कार्यरत रहे संजय कुमार गैर जनपद स्थानांतरण के कारण हटाये गये.

ये भी पढ़ें : दहेज लोभियों ने की 10 लाख रुपए और मर्सिडीज की डिमांड, विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

सामाजिक कार्यकर्ता नदीम को उपलब्ध सूचना से साफ है कि केवल 4 थाना प्रभारी ही काशीपुर में अपना निर्धारित न्यूनतम कार्यकाल एक वर्ष पूर्ण कर सके हैं. इसमें आरएस असवाल दो साल 2 माह, जेपी जुयाल 1 साल 2 माह, चंचल शर्मा 2 साल व चन्द्र मोहन सिंह एक साल 4 माह कार्यकाल पूरा कर सके.

काशीपुर: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस सुधार के तौर पर पुलिस अधिनियम 2007 में शामिल धारा 28 में थाने में प्रभारी के रूप में तैनात पुलिस अधिकारी की पदावधि एक वर्ष है. लेकिन पुलिस एक्ट लागू होने के बाद केवल चार काशीपुर थाना प्रभारी यह अवधि पूर्ण कर सके हैं. लगभग 12 साल की अवधि में काशीपुर में 16 कोतवाल बदले गये हैं.

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीमउद्दीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर कार्यालय से पुलिस एक्ट के अंतर्गत न्यूनतम कार्यकाल से पहले हटाये गये थाना प्रभारियों व इस अवधि में तैनात थाना प्रभारियों की सूचना मांगी थी. लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक ने काशीपुर में तैनात रहे. थाना प्रभारी की सूचना देने के लिये प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी काशीपुर को ट्रांसफर किया था. 2016 से न्यूनतम अवधि से पहले हटाये गये थाना प्रभारियों की सूचना उपलब्ध करा दी गई.

नदीम को जो सूचना उपलब्ध करायी है उसमें कुल 16 अधिकारियों में से 4 कोतवाल ही अपना न्यूनतम कार्यकाल पूरा कर सके हैं. उपलब्ध सूचना के अनुसार-

सितम्बर 2008 में कार्यभार ग्रहण करने वाले डीआर आर्य मात्र दो माह कोतवाल रहे. सितम्बर 2008 से बीडी जुयाल 9 माह.

जुलाई 2009 से आरएस असवाल दो साल दो माह 26 सितम्बर 2011 तक रहे.

इनके बाद जेपी जुयाल एक साल 2 माह 20 नवम्बर 2012 तक रहे.

दिसम्बर 2012 से प्रमोद कुमार शाह मात्र दो माह 23 फरवरी 2013 तक कोतवाल रहे.

डीसी ढौंडियाल 9 माह यानि 23 नवम्बर 2013 तक रहे.

इनके बाद उत्तम सिंह जिमिवाल 3 माह 13 फरवरी 2014 तक कोतवाल रहे.

20 फरवरी 2014 से बहादुर सिंह चौहान 10 माह, 04 दिसम्बर 2014 तक.

जबकि 10 सितम्बर 2014 से विनोद कुमार जेठा एक साल 10 माह, 13 जनवरी 2016 तक.

राजन लाल आर्य 14 जनवरी 2016 से मात्र 3 माह, 6 अप्रैल 2016 तक.

पुनः विनोद कुमार जेठा 6 अप्रैल 2016 से मात्र ढाई माह- 24 जून 2016 तक.

ओम प्रकाश शर्मा 25 जून 2016 से 8 माह- 28 फरवरी 2017 तक.

इसके बाद रचिता जुयाल (आईपीएस) 3 माह- 30 मार्च 2017 से 23 जून 2017 तक.

चंचल शर्मा 28 जून 2017 से दो वर्ष- 9 जून 2019 तक.

संजय कुमार 9 जून 2019 से केवल एक माह- जुलाई 2019 तक.

चंद्र मोहन सिंह 14 जुलाई 2019 से एक साल 4 माह नवम्बर 2020 तक कोतवाल रहे.

लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर देवेन्द्र पींचा ने 10 नवंबर 2020 के साथ जनवरी 2016 से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि तक निर्धारित समयवधि से पूर्व हटाए गये थाना प्रभारियों व इसके कारणों की सूचना उपलब्ध करायी है. इसके अनुसार इस अवधि चार प्रभारी निरीक्षक काशीपुर न्यूनतम समयावधि एक वर्ष से पूर्व हटाये गये हैं. जनवरी 2016 से अप्रैल 2016 तक तैनात रहे राजन लाल आर्य थाना प्रभारी रुद्रपुर से सम्बद्ध किये गये. अप्रैल 2016 से जून 2016 तक कार्यरत रहे विनोद कुमार जेठा जनहित में तथा जून 16 से मार्च 2017 तक कार्यरत रहे ओम प्रकाश निलंबित किए गए. जबकि जून 2019 से जुलाई 2019 तक कार्यरत रहे संजय कुमार गैर जनपद स्थानांतरण के कारण हटाये गये.

ये भी पढ़ें : दहेज लोभियों ने की 10 लाख रुपए और मर्सिडीज की डिमांड, विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

सामाजिक कार्यकर्ता नदीम को उपलब्ध सूचना से साफ है कि केवल 4 थाना प्रभारी ही काशीपुर में अपना निर्धारित न्यूनतम कार्यकाल एक वर्ष पूर्ण कर सके हैं. इसमें आरएस असवाल दो साल 2 माह, जेपी जुयाल 1 साल 2 माह, चंचल शर्मा 2 साल व चन्द्र मोहन सिंह एक साल 4 माह कार्यकाल पूरा कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.