रुद्रपुर: गदरपुर रोड स्थित कनटोपा गांव में अज्ञात कारणों से झोपड़ियों में लगी आग में 15 परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची 3 दमकल वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक आग ने सब कुछ खाक कर दिया. आग बुझाने के दौरान तीन एलपीजी गैस सिलेंडर फटा, जिसमें फायरकर्मी बाल बाल बचे.
दिनेशपुर क्षेत्र के कनटोपा गांव में अचानक एक झोपड़ी में आग लग गयी. देखते ही देखते इस आग ने 15 झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में आग से 5 झोपड़ियां जलकर राख, दो मवेशी झुलसे
वहीं, आग लगने से 15 परिवारों का राशन, नगदी और अन्य घरेलू सामान सहित मवेशी भी जलकर खाक हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल और एसडीएम विवेक मिश्रा ने पीड़ित परिवारों का हाल चाल जाना. साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया.
सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि दोपहर सूचना मिली थी कि गदरपुर रोड स्थित कनटोपा गांव में कुछ झोपड़ियों में आग लगी है. मौके पर रुद्रपुर फायर स्टेशन से दो वाहन ओर एक पंतनगर फायर स्टेशन से एक अग्निशमन वाहन को भेजा. काफी मशक्त के बाद टीम ने आग पर काबू पाया. हादसे में 15 झोपड़ियों समेत उसमें रखा सभी समान जलकर राख हो गया. वहीं, कई मवेशियों की मौत हो गई.