उधम सिंह नगर: कुमाऊं मंडल में गेहूं खरीद को लेकर आरएफसी (रीजनल फूड कंट्रोलर) विभाग पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है. तीन जिलों में 130 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं. कुमाऊं के संभागीय खाद्य नियंत्रक ललित मोहन रयाल ने बताया कि इस बार विभाग पिछले साल की अपेक्षा 8 लाख कुंतल अधिक गेंहू क्रय करेगा.
पढ़ें- CM की फटकार के बाद खत्म हुआ विधायक चैंपियन और कर्णवाल में विवाद, नहीं देना होगा नोटिस का जवाब
गेहूं खरीद को लेकर आरएफसी विभाग ने उधम सिंह नगर, चंपावत व नैनीताल में 130 सेंटर खोले हैं, जिसमें ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है. साल 2018 में रवी की फसल के लिए आरएफसी विभाग द्वारा 10 लाख कुंतल गेहूं खरीदने का टारगेट रखा गया था. जिसे विभाग द्वारा पूरा कर लिया था. इस वर्ष विभाग ने 130 क्रय केंद्रों में 18 लाख कुंतल गेहूं खरीद का टारगेट रखा है.
1 अप्रैल से तीनों जिलों में गेहूं खरीद की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है, लेकिन तराई के क्षेत्रों में बैशाखी के बाद फसल काटने की रिवाज के कारण कई क्रय केंद्रों में अभी गेहूं खरीद नहीं हो पाई है. हालांकि अब तक विभाग द्वारा साढ़े सोलह हजार कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है.
किस जिले में कितने सेंटर
- उधम सिंह नगर- 110
- नैनीताल- 17
- चंपावत- 3