काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में 13 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आए है. इस मामले में पीड़ित ने काशीपुर कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी ने खुद को अम्बुजा सीमेंट का सेल्स मैनेजर बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन निवासी संजय कुमार चौहान ने काशीपुर कोतवाली में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से उनकी एक फर्म है. इसी फर्म के माध्यम से वे उत्तराखंड में सरकारी निर्माण कार्य करते है. हाल ही में उनकी कंपनी काशीपुर और देहरादून में काम कर रही है. जिसके लिए उन्हें सीमेंट की जरूरत पड़ती रहती है. उसका एक मित्र ऋषभ गर्ग एसके बिल्डर्स के नाम से देहरादून में काम करता है.
पढ़ें- SBI देहरादून हुआ ठगी का शिकार! आपके पैसे तो हैं ना सुरक्षित
बीती 12 जून को ऋषभ के मोबाइल पर ऑफर के साथ अंबुजा सीमेंट की खरीदारी का एक मैसेज आया. हालांकि, ऋषभ को उस समय सीमेंट की जरूरत नहीं थी तो उन्होंने वो मैसेज संजय को सेंड कर दिया. संजय ने मैसेज में बताए गए नंबर पर कॉल किया. दूसरी तरफ से जिस व्यक्ति ने फोन रिसीव किया उसने अपने आप को सीमेंट कंपनी का सेल्स मैनेजर बताया और कहा कि वह नॉन ट्रेड सीमेंट की डील करता है.
इसके बाद दोनों के बीच डील हुई है और संजय ने 2,000 सीमेंट के बैग के लिए बताए गए बैंक खाते में 16 जून को 5.60 लाख जमा कर दिए. बाद में जब आरोपी को फोन किया गया तो उसने कहा कि ऑफर समाप्त हो गया है. इसके दूसरे दिन 5000 सीमेंट बैग की कोटेशन मांग कर संजय ने 17 जून को 7.40 लाख रुपए का भुगतान किया. इस प्रकार कुल 13 लाख रुपए कोटेशन के अनुसार खाते में ट्रांसफर किए गए. इसके बाद संजय ने उक्त सेल्स मैनेजर को फोन किया तो उसने कोई फोन नहीं उठाया. इस पर संजय ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करायी.