रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप और पुलभट्टा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं. ट्रांजिट कैंप और पुलभट्टा पुलिस ने दो अलग अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, 15 मार्च को सचिन कुमार निवासी वैशाली कालोनी ने थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर देते हुए बताया था कि 14 मार्च को अज्ञात चोरों ने शिवशक्ति धर्मकांटा नई बस्ती फुलसूंगा स्थित गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा 600 पीस एल्यूमिनियम को चोरी कर लिया. मामले में थाना पुलिस ने 10 आरोपी राजेश दास उर्फ झूलन, दिनेश देवल उर्फ गांजा, विजय चक्रवर्ती उर्फ पंडित, विक्की उर्फ तारा, बंकिम विश्वास, संदीप प्रसाद उर्फ पडडे निवासी ट्रांजिट कैंप, अमन शर्मा, अफजाल कुरैशी निवासी किच्छा, रोहित मिरधा उर्फ पगला, रामपुर उत्तर प्रदेश,जाकिर हुसैन उर्फ छुट्टन निवासी मुरादाबाद को गिरफ्तार किया.आरोपियों से 11 कट्टे, 86 एल्यूमिनियम की पलटे बरामद हुई हैं, जबकि दो आरोपी फरार मोहम्मद निजामुद्दीन एवं उसका बेटे आदिल फरार चल रहे हैं. पुलिस दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
पुलभट्टा पुलिस ने वाहनों की स्टेपनी चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. दरअसल 18 मार्च को वसीम निवासी सिरौलिकला ने बताया उसके कैंटर संख्या UK06CB-8509 से स्टेपनी चोरी हो गई है. जिस पर घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपियों को चिह्नित किया गया. जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी वसीम, रसीद और अजमत निवासी अमरोहा को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों से चोरी किया गया स्टेपनी, एक कैंटर UK04CC-0213 और औजार बरामद किए हैं. साथ ही आरोपियों से पाकिस्तान, नेपाल, सऊदी अरबिया रियाल करेंसी भी बरामद हुई है. गिरोह का सरगना अजमत है. जिसके खिलाफ अमरोहा के अलग अलग थानों में कुल 6 मामले दर्ज हैं. अमजद अपने साथियों की मदद से नेपाल तक माल लाने ले जाने के बहाने चोरी और स्मैक का कारोबार करता है.