गदरपुरः क्षेत्र में दीपावली पर्व के दौरान पटाखों के चलते आगजनी की घटनाएं सामने आईं हैं. दीपावली की खुशी मना रहे कई लोग पटाखों की चपेट में आने से मामूली रूप से घायल हो गए. इसके अलावा 12 वर्षीय बालक के जेब में रखे पटाखों में अचानक आग लग गई. जिससे बालक के पैरों के नीचे का हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया. वहीं परिजन आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है.
बता दें कि दीपावली पर लोग पटाखों से खुशियां मना रहे थे जिसके चलते क्षेत्र में कई लोग पटाखों की चपेट में आ गए. निकटवर्ती ग्राम में विजय नगर निवासी सुनीता तथा सरस्वती एवं कुल्हा निवासी राकेश, सुरेश तथा मनोज, धीमरी ब्लॉक निवासी किशन सिंह पटाखों की चपेट में आने से घायल हो गए.
यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश: विदेशी युवती के प्यार में गंवाए 5 लाख रुपये, फेसबुक से हुई थी दोस्ती
इन सभी को निजी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. वहीं नगर के वार्ड नं 9 निवासी कुमुद रंजन के 12 वर्षीय पोते की जेब में रखे पटाखों में अचानक आग लगने से जोरदार धमाके के साथ उसका पैरों के नीचे का हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया. उसे तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.