रुद्रपुर: नगर में 105वें आखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ हो गया है. इस मेले का उद्घाटन दो प्रगतिशील किसान पद्मश्री भारत भूषण त्यागी व पद्मश्री कमल सिंह चौहान ने किया. इस मौके पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अपर आयुक्त प्रसार वाई आर मीणा भी उपस्थित रहे.
बता दें कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा हर साल अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया जाता है. 105वें किसान मेले के पहले दिन कई राज्यों से किसानों ने शिरकत की. इस दौरान मेले में विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ ही प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. 4 दिनों तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. जबकि, 8 मार्च को दोपहर 2 बजे के बाद डेयरी फार्म नगला पर शंकर बछिया नीलामी का आयोजन किया जाएगा.
वहीं, 9 मार्च को पशु उत्पादन एवं प्रबंध विभाग के परिसर में पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. आगामी दिनों में इस मेले में किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती के गुर भी सिखाए जाएंगे. इसके अलावा किसानों से संबंधित समस्याओं का निदान भी किया जाएगा.
पंतनगर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि किसान मेले में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा हिमाचल प्रदेश, और जम्मू कश्मीर के साथ साथ नेपाल से भी किसानों ने प्रतिभाग किया है. इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय द्वारा किसानों को रेलवे स्टेशन से आयोजन स्थल तक नि:शुल्क बस सेवा भी लगाई गई है.
जानकारी के मुताबिक, रवि ओर खरीफ की फसल के दौरान इस किसान मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा प्रत्येक वर्ष किसानों को नई तकनीक से खेती के गुर सिखाए जाते है. ताकि किसान वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर अपनी आय को बढ़ा सके.