रुद्रपुर/खटीमा: उधम सिंह नहर जनपद में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे कम होता हुआ नजर आ रहा है. शुक्रवार को जनपद में 105 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 11 संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है, जिसमें 6 पुरुष, 5 महिलाएं शामिल हैं.
सरकारी अस्पताओं में जहां 4 लोगों ने अंतिम सांस ली. तो वहीं, जनपद के निजी अस्पताल में 7 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा हैं. जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 19 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. काशीपुर में 20, खटीमा में 25, सितारगंज में 12, किच्छा में 3, गरदपुर में 2, बाजपुर में 17 जबकि जसपुर में 7 कोरोना के नए मरीज मिले हैं.
जनपद में 332 संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित 2367 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि जनपद में कुल 2712 संक्रमित मरीज ही एक्टिव हैं. इसके साथ ही अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 469 संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.
पढ़ें- राहत! 15 अप्रैल के बाद आज दो हजार से कम आए कोरोना केस, 7028 मरीज स्वस्थ, 52 संक्रमितों की मौत
खटीमा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सीमांत क्षेत्र खटीमा की ग्राम सभा खिलड़िया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड की आरटी-पीसीआर जांच व दवा वितरण हेतु शिविर का लगाया गया. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहने, शारीरिक दूरी बनाए रखने, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने, शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
डॉक्टर रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 के नियंत्रण और लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. जांच के बाद अगर कोई भी पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसको होम आइसोलेशन में रखा जाएगा और साथ में दवाई भी दी जाएगी.