धनौल्टी: विकासखंड थौलधार की नगुन पट्टी से 6 दिसंबर को लापता हुई महिला का शव पत्थरखोल के भैलडाण्डा के पास मिला है. राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेज दिया गया है. परिजनों ने राजस्व पुलिस चौकी कटखेत में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
जानकारी के मुताबिक, कुछ महिलाएं जंगल में घास लेने गई थी, तब उनकी नजर महिला के शव पर पड़ी. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की. मृतक की पहचान पार्वती देवी (37) के रूप में हुई, जो बीते दो दिनों से लापता थी.
पढ़ें- शिवालिक एलिफेंट रिजर्व को खत्म करने के फैसले पर HC की रोक
राजस्व उपनिरीक्षक कटखेत रविंद्र ने बताया कि पार्वती के पति ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. राजस्व पुलिस और परिजनों ने पार्वती की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसी बीच गुरुवार शाम को पार्वती का शव मिला. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तरकाशी भेज दिया गया है. वहीं, इस मामले की जांच टिहरी पुलिस कर रही है.