ETV Bharat / state

टिहरी में सड़क धंसने से खतरे की जद में कई मकान, छह परिवारों को स्कूल में किया शिफ्ट - tehri landslide news

उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूर रही है. वहीं टिहरी में छेरदानू में छह परिवार मार्ग धंसने से खतरे की जद में आ गए हैं. खतरे को देखते हुए जिन्हें स्कूल में शिफ्ट कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 7:43 AM IST

Updated : Jul 12, 2023, 8:20 AM IST

टिहरी: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं और भूस्खलन से कई लोग बेघर हो गए हैं. जिन्हें अस्थायी राहत शिविरों में रात गुजारनी पड़ रही है. वहीं टिहरी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जहां 6 परिवारों को स्कूल में शिफ्ट किया गया.

गौर हो कि तेज बारिश के चलते प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत भेलुन्ता-हलेत- देवल मोटर मार्ग छेरदानू के समीप धंसने से छह परिवार खतरे की जद में आ गए हैं. जिसके चलते निकटवर्ती गांव के 6 परिवारों के 30 लोगों को खतरे को देखते हुए स्कूल में शिफ्ट किया गया है. ग्राम प्रधान दिनेश जोशी ने कहा कि पीएमजीएसवाई को इस सड़क की दशा के बारे में कई बार बता दिया गया था. लेकिन पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा आज गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. तेज बारिश के चलते सड़क धंस गई, जिससे 6 परिवारों के मकान खतरे की जद में आ गए.
पढ़ें-उत्तराखंड में जल प्रलय! अभीतक 12 लोगों की मौत, गंगोत्री हाईवे पर 3 हजार से ज्यादा लोग फंसे

प्रभावित परिवारों को सुरक्षा के लिहाज से गांव के ही स्कूल में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. कई जगहों पर भूस्खलन से लोगों के घर खतरे की जद में आ गए हैं. जिसके बाद लोगों को अपने आशियाने छोड़कर अन्यत्र शरण लेनी पड़ रही है. बीते दिन पिथौरागढ़ के धारचूला में भूस्खलन से एक मकान जमींदोज हो गया और कई घरों को खतरा पैदा हो गया. कमोवेश पहाड़ों पर कई स्थानों पर ऐसी स्थिति बनी हुई है.

टिहरी: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं और भूस्खलन से कई लोग बेघर हो गए हैं. जिन्हें अस्थायी राहत शिविरों में रात गुजारनी पड़ रही है. वहीं टिहरी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जहां 6 परिवारों को स्कूल में शिफ्ट किया गया.

गौर हो कि तेज बारिश के चलते प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत भेलुन्ता-हलेत- देवल मोटर मार्ग छेरदानू के समीप धंसने से छह परिवार खतरे की जद में आ गए हैं. जिसके चलते निकटवर्ती गांव के 6 परिवारों के 30 लोगों को खतरे को देखते हुए स्कूल में शिफ्ट किया गया है. ग्राम प्रधान दिनेश जोशी ने कहा कि पीएमजीएसवाई को इस सड़क की दशा के बारे में कई बार बता दिया गया था. लेकिन पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा आज गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. तेज बारिश के चलते सड़क धंस गई, जिससे 6 परिवारों के मकान खतरे की जद में आ गए.
पढ़ें-उत्तराखंड में जल प्रलय! अभीतक 12 लोगों की मौत, गंगोत्री हाईवे पर 3 हजार से ज्यादा लोग फंसे

प्रभावित परिवारों को सुरक्षा के लिहाज से गांव के ही स्कूल में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. कई जगहों पर भूस्खलन से लोगों के घर खतरे की जद में आ गए हैं. जिसके बाद लोगों को अपने आशियाने छोड़कर अन्यत्र शरण लेनी पड़ रही है. बीते दिन पिथौरागढ़ के धारचूला में भूस्खलन से एक मकान जमींदोज हो गया और कई घरों को खतरा पैदा हो गया. कमोवेश पहाड़ों पर कई स्थानों पर ऐसी स्थिति बनी हुई है.

Last Updated : Jul 12, 2023, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.