धनौल्टी: ऑलवेदर रोड निर्माण के दौरान पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. इसके साथ ही ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनी की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने NH-94 को जाम कर दिया.
पेयजल समस्या को दूर करने और उड़ती धूल पर पानी छिड़काव की मांग को लेकर स्यांसू के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर खाली बर्तन रखकर चक्का जाम किया. जिसके कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार कण्डीसौड़ एवं राजस्व उपनिरीक्षक ने मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पंचकेदार का जानिए महत्ता, सावन में दर्शन का है विशेष महत्व
जाम की वजह से परिवहन निगम की बसें, ट्रक और ऑलवेदर रोड के काम में लगे डंपर फंसे रहे. ग्रामीणों का कहना है कि कम्पनी के उच्चधिकारियों को समस्याओं से कई बार अवगत करवाया गया है. लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में ग्रामीण मजबूरन प्रदर्शन को बाध्य हो रहे हैं.