टिहरी: जिला मुख्यालय के पास झुलक और तिवारी गांव के बीच में पिछले कई महीनों से अवैध रूप से हॉटमिक्स प्लांट संचालित किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है और इसे जल्द से जल्द सीज कर यहां से हटाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने पंवार कंस्ट्रक्शन के मालिक पर आरोप लगाया है कि वह मानकों की अनदेखी कर और बिना परमिशन के हॉटमिक्स प्लांट चला रहा है. इससे पूरे गांव के लोगों के स्वास्थ पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाला धुआं करीब 1 दर्जन से अधिक गांवों के वातावरण को प्रदूषित कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि हॉट मिक्स प्लांट के निकलने वाले धुएं से सबसे ज्यादा असर उनके मवेशियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. इसके अलावा गांव में कई तरह की बीमारियां भी फैलने लगी हैं.
ये भी पढ़ें: तीरथ सरकार की पहली अग्नि परीक्षा, सल्ट में 17 अप्रैल को होगा उपचुनाव
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि हॉटमिक्स प्लांट मालिक को ना तो लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है और ना ही शासन-प्रशासन का डर. वो बेखौफ होकर यहां पर हॉटमिक्स प्लांट संचालित करने में लगा हुआ है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा हॉटमिक्स प्लांट को जल्द बंद नहीं कराया गया, तो स्थानीय ग्रामीण जिला मुख्यालय में एकत्रित होकर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं, जिलाधिकारी इवा आशीष का कहना है कि अवैध हॉटमिक्स प्लांट की जांच करवा कर जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: होर्डिंग्स से हर महीने लाखों कमाता है दून नगर निगम, जानिए कितनी है आमदनी
जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले में प्रदेश सरकार को खनन से लाखों का राजस्व प्राप्त होता है. लेकिन यहां पर कई ऐसे क्रशर हैं जो मानकों को ताक पर रख कर चलाए जा रहे हैं और प्रदेश सरकार को राजस्व को चूना लगा रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.