ETV Bharat / state

टिहरी डैम पर सड़क डामरीकरण का कार्य पूरा, सुबह 7 से शाम 7 बजे तक वाहनों का आवागमन शुरू - टिहरी की ताजा खबरें

vehicular traffic start on Tehri Dam टिहरी डैम के ऊपर सड़क डामरीकरण का काम पूरा हो गया है. जिससे अब सुबह 7 से शाम 7 बजे तक वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. ये जानकारी टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने दी है.

Tehri Dam
टिहरी डैम
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2023, 5:41 PM IST

टिहरी डैम पर सड़क डामरीकरण का कार्य पूरा

टिहरी: डैम के ऊपर सड़क डामरीकरण का कार्य पूरा हो गया है. जिससे डैम के ऊपर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. साथ ही एम्बुलेंस सेवा के लिए 24 घंटे आवागमन उपलब्ध है. इस संबंध में टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी डैम के ऊपर सड़क डामरीकरण करने के लिए एक सप्ताह के लिए वाहनों का आवागमन बंद किया गया था.

टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने बताया कि टिहरी डैम के ऊपर सड़क डामरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. जिससे अब घनसाली, श्रीनगर, देवप्रयाग, जाखणीधार और प्रतापनगर आने-जाने वाले वाहनों के लिए टिहरी डैम के ऊपर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक आवागमन शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि टिहरी डैम की सुरक्षा सीआईएसएफ के निगरानी में है.

बता दें कि केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसी आईबी ने टिहरी बांध की सुरक्षा को देखते हुए बांध के चार स्थानों पर हाइड्रोलिक ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने का सुझाव उत्तराखंड सरकार और टीएचसीडी को दिया था. जिस पर टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों द्वारा टिहरी डैम के दोनों तरफ चारों स्थान पर ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक सिस्टम लगाया गया.

ये भी पढ़ें: टिहरी डैम के चारों टरबाइन से हो रहा 24 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन, जगमगा रहे ये राज्य

वहीं, स्थानीय लोगों ने भारत सरकार और राज्य सरकार से मांग की है कि टिहरी डैम के ऊपर रात में भी आवागमन शुरू करवाया जाए. जिससे आने-जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. क्योंकि रात के समय देवप्रयाग, श्रीनगर के घनसाली आने-जाने वाले लोगों को भागीरथीपुरम जीरो ब्रिज होते हुए आना-जाना पड़ता है. अगर टिहरी डैम के ऊपर से रात के समय आवागमन सुचारु किया जाता है, तो जनता का इसमें समय भी बचेगा और सुविधा भी होगी.

ये भी पढ़ें: टिहरी डैम से बदल रही भौगोलिक स्थिति, नजदीक आ रहे पहाड़, मूवमेंट ने बढ़ाई ग्रामीणों की बेचैनी

टिहरी डैम पर सड़क डामरीकरण का कार्य पूरा

टिहरी: डैम के ऊपर सड़क डामरीकरण का कार्य पूरा हो गया है. जिससे डैम के ऊपर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. साथ ही एम्बुलेंस सेवा के लिए 24 घंटे आवागमन उपलब्ध है. इस संबंध में टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी डैम के ऊपर सड़क डामरीकरण करने के लिए एक सप्ताह के लिए वाहनों का आवागमन बंद किया गया था.

टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने बताया कि टिहरी डैम के ऊपर सड़क डामरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. जिससे अब घनसाली, श्रीनगर, देवप्रयाग, जाखणीधार और प्रतापनगर आने-जाने वाले वाहनों के लिए टिहरी डैम के ऊपर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक आवागमन शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि टिहरी डैम की सुरक्षा सीआईएसएफ के निगरानी में है.

बता दें कि केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसी आईबी ने टिहरी बांध की सुरक्षा को देखते हुए बांध के चार स्थानों पर हाइड्रोलिक ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने का सुझाव उत्तराखंड सरकार और टीएचसीडी को दिया था. जिस पर टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों द्वारा टिहरी डैम के दोनों तरफ चारों स्थान पर ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक सिस्टम लगाया गया.

ये भी पढ़ें: टिहरी डैम के चारों टरबाइन से हो रहा 24 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन, जगमगा रहे ये राज्य

वहीं, स्थानीय लोगों ने भारत सरकार और राज्य सरकार से मांग की है कि टिहरी डैम के ऊपर रात में भी आवागमन शुरू करवाया जाए. जिससे आने-जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. क्योंकि रात के समय देवप्रयाग, श्रीनगर के घनसाली आने-जाने वाले लोगों को भागीरथीपुरम जीरो ब्रिज होते हुए आना-जाना पड़ता है. अगर टिहरी डैम के ऊपर से रात के समय आवागमन सुचारु किया जाता है, तो जनता का इसमें समय भी बचेगा और सुविधा भी होगी.

ये भी पढ़ें: टिहरी डैम से बदल रही भौगोलिक स्थिति, नजदीक आ रहे पहाड़, मूवमेंट ने बढ़ाई ग्रामीणों की बेचैनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.